मेडिकल कालेज मेरठ में मिशन निरामया के अंतर्गत पैरामेडिकल प्रशिक्षणरत छात्र/छात्राओं हेतु कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 22/05/2023 को प्रधानाचार्य डा0 आर0सी0 गुप्ता के निर्देशानुसार मेडिकल कालेज मेरठ के ऑडिटोरियम में इस संस्थान में संचालित पैरामेडिकल पाठयक्रम एक्सरे टेक्नीशियन, कार्डियो टेक्नीशियन, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, ओ0टी0 टेक्नीशियन, के छात्र/छात्राओं एवं डिप्लोमा फार्मेंसी के छात्र/छात्राओं हेतु मिशन निरामया के अंतर्गत सत्र का आयोजन किया गया उक्त सत्र द्वारा पैरामेडिकल के छात्र/छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा किये गये विभिन्न उपायो, प्रशिक्षण कार्य के क्षेत्रो के विषय में ऑफलाइन माध्यम एवं ऑनलाइन माध्यमो से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मिशन निरमया का वीडियो दिखाया गया।
डा0 नलिन गोयल, सहा0 आचार्य, रेडियो थेरेपी विभाग द्वारा स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया तत्पश्चात सभी छात्र/छात्रओं द्वारा गूगल लिंक पर फीडबैक फार्म भरा गया।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि मिशन निरामया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया हुआ मिशन है जिसमें उत्तर प्रदेश के चिकित्सालय तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी नर्सिंग स्टाफ या पैरामेडिकल स्टाफ सराहनीय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कर मरीजों को लाभ पहुंचा रहे हैं उनका नाम तथा उनकी फोटो चिकित्सा शिक्षा विभाग के ट्विटर हैंडल पर प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है। मिशन निरामया एक सराहनीय प्रयास है।
उक्त सेशन में डीन पैरामेडिकल पाठयक्रम डा0 योगेश माणिक, प्रभारी पैरामेडिकल पाठयक्रम एवं विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग डा0 एस0के0पालीवाल, डा0 विभु साहनी, डा0 वी0डी0पाण्डे, डा0 वीर करूणा , डा0 शालिनी, डा0 विदित, डा0 प्रेमप्रकाश मिश्रा, डा0 नीरज मसंद डा0 एवं राहुल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित संकाय सदस्यो ने कार्यक्रम में सहभागिता की।