मेरठ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज मदरसे के छात्रों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों मदरसे के छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं, शहर काजी मेरठ ने भी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है तो हमें अपने मताधिकार का पूरा प्रयोग करना होगा, तभी हम अपने मताधिकार की रक्षा कर सकेंगे
संसदीय चुनाव 2024 का दूसरा चरण 26 अप्रैल को होना है। इसे देखते हुए जहां राजनीतिक पार्टियां लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं, वहीं मेरठ में मदरसे के छात्रों के अलावा शहर काजी भी जाग गए हैं। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. मीडिया से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप अपने देश के संविधान को बचाना चाहते हैं और इस देश में धर्मों के अनुसार रहना चाहते हैं. आपको अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है ताकि हम अपने देश में धर्मनिरपेक्षता के साथ-साथ अपने लोकतंत्र की भी रक्षा कर सकें. शहर काजी ने खासकर मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में सादिक को बाहर निकलना चाहिए अपने घरों में रहें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उधर, मेरठ में मद्रास इस्लामिया अरबिया इंदरकोट के सैकड़ों छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की, ताकि उनके वोट से देश में नफरत का माहौल खत्म हो और आपसी एकता मजबूत हो. इसलिए इस देश में सभी धर्मों के अनुयायियों को वोट देना बहुत जरूरी है ताकि वे अपने-अपने धर्म के अनुसार जीवन जी सकें।