मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विश्व परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में छात्राओं ने ‘वर्तमान समाज में परिवार की भूमिका’ विषय पर विमर्श करते हुए आज के समाज में परिवार की महत्ता पर भी चर्चा की। छात्राओं ने रंगीन जगह पर अपने परिवार की प्यारी बातों को लिखकर परिवार के प्रति अपने प्रेम का भी प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने विश्व परिवार दिवस पर खुशहाल परिवार बनाये रखने का संदेश दिया। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने कहा कि परिवार के बिना ना तो व्यक्ति का अस्तित्व संभव है न समाज का ।
डा. मनीषा भूषण ने कहा कि समाज में परिवार की भूमिका नई पीढ़ी को संस्कार प्रदान करने में तथा मुश्किल समय में व्यक्ति को सहयोग देने में बहुत अधिक होती है।कार्यक्रम में समाजशास्त्र विषय की 30 छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभाग से प्रो. लता कुमार किया। डा. मनीषा भूषण ने आयोजन में विशेष सहयोग किया। शोध छात्रा अंजू चौधरी ने भी आयोजन में प्रतिभाग किया।