महिला पहलवानों को इंसाफ और बृजभूषण की गिरफ्तारी को सड़को पर उतरी ग्रामीण अंचल की महिलाएं
पिछले कई दिनों से दिल्ली जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन की चिंगारी धीरे धीरे सुलगने लगी है। सुप्रीम कोर्ट के दखल से एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी अभी नही हुई है। जिसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दल , संगठन, खाप पंचायतों का समर्थन धारणारत महिला पहलवानों को पहले ही मिल चुका है। लेकिन अब आक्रोश की आँच ग्रामीण अंचल तक पहुंच चुकी है। आज मेरठ जनपद के ढडरा, ढिंडला, रोहटा समेत दर्जनों गांवों में महिलाओं ने मीटिंग, पैदल मार्च पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मेरठ के रोहटा गांव की महिलाओं ने मीटिंग कर फैसला लिया कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से पूर्व कोई भी भाजपा नेता गांव में आया तो उसको चूड़ी भेंट करने का काम किया जाएगा। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अपील की की जाति धर्म क्षेत्र से ऊपर उठकर देश की प्रत्येक महिला को महिला पहलवानों के सम्मान और समर्थन में आगे आना होगा। आरोपी सांसद की जल्द गिरफ्तारी न किए जाने को स्थित में खिलाड़ियों के इस आंदोलन को भी किसान आंदोलन की तरह देशभर में फैलते देर नही लगेगी।गाँव रोहटा प्रेमवती, मिथलेश, कुसम, मुन्नी, मीना शर्मा, सरोज शर्मा, आरजू ठाकुर,गाँव धड़डरा ,रचना, अनामिका, सुनीता शर्मा, श्रुति शर्मा, अनु जाटव, अंजली जाटव,ग्राम ढिंडाला श्रीमती कमलेश देवी श्रीमती जोशना देवी बानो बबिता शर्मा