मामूली कहा सुनी के बाद इंचौली थाना क्षेत्र में जमकर पथराव हुआ और अवैध हथियारों से गोलियां चली। इस दौरान कुछ लोग पथराव के चलते घायल हुए है। सूचना मिलने पर मौके लर पहुची पुलिस ने मोर्चा संभाला और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा वही पीड़ित पक्ष दूसरे पक्ष के खिलाफ एसएसपी मेरठ से मिला,इस दौरान एक कुछ वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमे पथराव ओर अवैध कट्टे लेकर युवक दबंगई दिखता हुआ दिखाई दे रहा है।
पूरा मामला दो पक्षो से जुड़ा है बताया जा रहा है कि महेश ओर उसका चचेरा भाई शराब के नशे में विनीत के घेर में जाकर नशे में उत्पाथ मचा रहे थे। तभी विनीत ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वो गाली गलौज देते हुए विनीत को जान से मारने की धमकी देकर उसपर हमला कर दिया जिसके विरोध करने पर वो वहां से चले गये जिसके विनीत के साले को अकेला देख उसको रास्ते मे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी।
जिसके बाद गत्व के लोगो ने माहौल खराब देखते हुए दोनो पक्षो को समझाया बुझाया लेकिन उसके बाद फिर दूसरे दिन विनीत को रास्ते मे आता देख उसको दूसरे पक्षो के लोगो ने घेर लिया और जमकर पथराव कर दिया जिसका विरोध करने के बाद दोनो पक्षो में जमकर पथराव ओर गोली चली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसकी इंचौली थाना कोई सुनवाई नही कर रहा है जबकी दूसरे दबंग पक्ष महेश ओर उसके परिवार का पथराव ओर तमंचे से तमंचे के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसी को लेकर आज पीड़ित पक्ष एसएसपी मेरठ विपिन टाडा से मिले और कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर यहां आए थे थाना इंचौली पुलिस को इस से सम्बंधित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।