मेरठ मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क पर सही व्यवहार के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्रों ने विक्टोरिया पार्क ग्राउंड में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र जैसे जनपद के स्कूली विद्यार्थी, परिवहन विभाग के अधिकारी, मिशिका सोसायटी का योगदान रहा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा जी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल जी, मिशिका सोसायटी के अध्यक्ष अमित नागर एवं मेरठ मेडिकल कॉलेज से सड़क सुरक्षा की नोडल अधिकारी डॉ. नीलम गौतम ,सहआचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग उपस्थिति रही। जिलाधिकारी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई। साथ ही नवजवान पीढ़ी को मतदान करने के लिए भी प्रेरणा दी।
मेडीकल के प्रधानाचार डॉ.आर.सी. गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों को इस सराहनीय जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बधाई दी।