मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कुराली गांव में मंगलवार रात को बदमाशों ने झारखंडी मंदिर पर धावा बोल दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर भगवान शिव की मूर्ति से सोने के कुंडल, दानपात्र, घंटा, बैटरा, इन्वर्टर, और एम्प्लीफायर समेत अन्य सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जाते समय उन्होंने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए और मौके से भाग निकले।
पुजारी ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और गांव वालों को घटना की जानकारी दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, पुजारी को साथ लेकर थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानी थाना प्रभारी प्रजन्न त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मंदिर में चोरी की घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। इस वारदात ने ग्रामीणों के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।