मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में मिशन शक्ति समिति के तत्वाधान में एक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन ओम अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट, मेरठ के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने फीता काट कर किया। शिविर में नेत्र रोग, सामान्य चिकित्सा, आयुर्वेद और नेचुरोपेथी के विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं के नेत्रों की जाँच की गई और उनको चश्मे भी उपलब्ध कराये गये। शिविर में नि:शुल्क परामर्श हेतु आयुर्वेदिक डा. सीमा राणा, नेचुरोथेरेपी के डा. निशांत गर्ग, नेत्र चिकित्सा में डा. आकाश वर्मा और आयुर्वेदिक चिकित्सा हेतु डा. मनोज लोधी ने छात्राओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को सुना और उनके उपचार हेतु परामर्श दिया। आयोजन में ओम अन्नपूर्णा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष पायल जैन और मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी सुश्री वर्षा ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वावलंबन का प्रशिक्षण भी दिया। लगभग 150 छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय प्राध्यापकों ने इस शिविर में नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर लाभ उठाया।प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं से ऐसे आयोजनों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर का संयोजन और संचालन मिशन शक्ति समन्वयक प्रो. लता कुमार ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में मिशन शक्ति सह-संयोजिका प्रो. अनुजा गर्ग, समिति सदस्यों प्रो. अनीता गोस्वामी, डा. कुमकुम आदि का विशेष सहयोग रहा ।