मेरठ। शुक्रवार को द्रुत कार्य बल लोक व्यवस्था अकादमी में शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने डाॅ0 उषा साहनी, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग एवं श्री जितेन्द्र सिंह बालियान, सहायक प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा की अगुवाई में भ्रमण किया।
अकादमी में विद्यार्थियों को अप्राणघातक हथियारों एवं मुनेशन के विषय में बताने के साथ-साथ दंगा/दंगे जैसी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु द्रुत कार्य बल द्वारा भीड़ नियंत्रण संबंधी डैमो का प्रदर्शन भी किया गया । इसके अलावा रैपो संस्थान की ओर से केद्रीय रिजर्व पुलिस बल, द्रुत कार्य बल एवं द्रुत कार्य बल लोक व्यवस्था अकादमी, मेरठ संस्थान के विषय में श्याम लाल, उप कमाण्डेंट, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा विस्तारपूर्व पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा छात्राओं को बल के बारे में अवगत कराया गया। छात्राऐं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के विविध पदों पर किस प्रकार अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती हैं, के विषय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन भी किया गया। शहीद मंगल पाण्डे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग सैल प्रभारी प्रोफेसर भारती दीक्षित एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. अंजू सिंह के निर्देशन में छात्राओं के उक्त दल का रैपो संस्थान में भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर डाॅ. उषा साहनी, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग द्वारा लिखित पुस्तकों- जिंदगी के रंग तथा जिंदगी एक वैब का विमोचन श्री मिथिलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक/प्राचार्य, रैपो द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ डाॅ. उषा साहनी, सहायक प्रोफेसर को रैपो संस्थान की ओर से प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार सिंह, डी.आई.जी प्राचार्य रैपो ने समस्त छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति की महत्ता को रेखांकित करते हुए उनको यूनिफार्म बलों में अपना कैरियर चुनने हेतु प्रेरित किया तथा देश के भावी नीति निर्माण में छात्राओं की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं यह भी बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में प्रत्येक रैंक पर महिलाऐं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र सेवा के लिये तत्पर हैं। इस अवसर पर जियाउल हक, द्वि0क0अधि, एन.एम. मरेनमई, उप. कमा., अमित कुमार, सहा. कमा., गोविन्द सिंह नेगी, सहा. कमा. एवं राज कुमार, सहा, कमा. एवं प्रशिक्षक स्टाॅफ उपस्थित थे।