शनिवार को मेरठ रेलवे रोड स्टेशन से मात्र कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे जंगल में एक पशु जली हुई हालत में मृत पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने गोवंश को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
इस दौरान हिंदू संगठन के लोग रोड को जमकर सड़क पर धरना देकर बैठ गए। हिंदू संगठन के लोगों का आरोप था कि गोवंश को जिंदा जलाकर उसकी हत्या की गई है। वह आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने पर व्यापारी संगठन के कार्यकर्ता और कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए।
विधायक अमित अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर बताया कि कुछ लोग मेरठ की शांति व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने गोवंश को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरी और सदर सीओ भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा की मांग पर अड़े हुए थे।