मेरठ । मवाना थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों ने एक छात्र की चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने छात्र को पीट दिया। पीड़ित छात्र ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।
किला परीक्षितगढ़ थाना स्थित ग्राम चितवाना
निवासी अभिषेक दीक्षित पुत्र शोभाराम दीक्षित ने बताया कि वह मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम मटौरा में अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित अभिषेक का आरोप है कि शनिवार शाम को गांव के रहने वाले सागर यादव, लालू यादव, बंटी यादव, दीपांशु यादव, आदित्य यादव, बिट्टू यादव व राजदीप यादव ने गांव में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय पर बुलाया।
वहां पहुंचने पर उससे नशे का सामान लाने के लिए रुपए मांगने लगे। अभिषेक ने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपियों ने पीड़ित की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। अभिषेक ने पिटाई का विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग आरोपी की ओर दौड़े तो वह फरार हो गए। छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिषेक ने मवाना थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी लड़कों ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि हम पहले भी जेल जा चुके हैं। ज्यादा शोर मत मचा। इन लड़कों ने क्षेत्र में अपना प्रभाव बनाने और फेमस होने के लिए जेल जाने और पुलिस की गाड़ी से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। ताकि इलाके में फेमस हो सकें।
मवाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित अभिषेक की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। जेल भेजा जाएगा।