मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर में पब्लिक ने तीन नाथ समुदाय के साधुओं को फर्जी बताकर पकड़ लिया और उनसे गोत्र आदि पूछे। आरोपियों ने साधुओं को पूछताछ कर डंडे से पीटा और इसके वीडियो भी बनाए। ये वीडियो फुटेज व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
एक वीडियो में आरोपी साधुओं को डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रहलाद नगर के रहने वाले कुछ लोगों ने तीन साधुओं को रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने साधुओं से हनुमान चालीस सुनाने के लिए कहा और गोत्र पूछा। इसके बाद आरोपियों ने साधुओं को फ़र्ज़ी बताते हुए डंडों से पीटा। वायरल वीडियो में तीनो साधु अपने नाम गौरव,गोपी,सुनील बता रहे है। बताया गया है कि तीनों हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान ने केवल साधुओं को आरोपीयो ने पीटा बल्कि उनको लेकर थाने पहुँचे। पुलिस ने तीनों साधुओं को अपने गतंव्य की ओर भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि प्रह्लाद नगर में कुछ हिन्दू समाज के लोगो द्वारा तीन साधुओं को पकड़ा गया था। उनको शक था कि तीनो साधुओं के वेश बना कर घूम रहे है। जब तीनो साधुओं से थाने लेकर पूछताछ की गई तो पता लगा कि तीनों हरियाणा के रहने वाले है। हरियाणा के लोगो से इसकी जानकारी में पता चला कि तीनो युवक साधु ही है। जिसके बाद उन तीनों को सम्मान पूर्वक छोड़ दिया गया था। इसके बाद एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में कुछ लोगो को बुलाया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
साधुओं के साथ मारपीट के मामला तूल पकड़ रहा है आज भाजपाई नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने थाना लिसाड़ीगेट पहुच कर हंगामा शुरू कर दिया वही एक आरोपी के परिजन का कहना है कि साधु बच्चा चोरी करने आये थे इसी बात को लेकर उनपर अटेक किया गया था। जिसके बाद उन साधुओं को पुलिस के हवाले किया गया।
प्रह्लाद नगर निवासियों का कहना है कि इस मे गिरफ्तार किये गये लोग बेकसूर है पुलिस ने पूरी जानकारी नही ली ओर नकली साधुओं की मारपीट में गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। मौके पर मौजूद कई ऐसे भाजपा के नेता भी थे जिन्होंने थाना प्रभारी से युवको को छुड़ाने को लेकर बातचीत की गई लेकिन थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों का हवाला देकर छोड़ने से इनकार कर दिया है। वही बताया जा रहा है कि इस मामले में कई भाजपा के बड़े नेताओं के फोन काल भी थाने में लगातार जा रहे है लेकिन पुलिस कार्यवाही करने की बात पर अड़ी हुई है।