मेरठ में मेडिकल स्टोर मालिक से नई करेंसी देने का झांसा देकर एक युवक ने ₹35000 रुपयों की ठगी की है। मेडिकल स्टोर व्यापारी से ठगी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ठगी का पता चलने पर व्यापारी ने आस-पड़ोस के अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर थाना लालकुर्ती पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग कर आरोपी ठग की तलाश भी की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में रहने वाले रजत महेश्वरी का थाना लालकुर्ती क्षेत्र के गोविंद प्लाजा के अंदर शिवाय मेडिकल स्टोर हैं। हर रोज़ की तरह रजत मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए थे। तभी एक युवक मेडिकल स्टोर पर आता है, और खुद को बड़े व्यापारी का बेटा बताकर रजत को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा लेता है। उसके बाद आरोपी युवक मेडिकल स्टोर संचालक रजत से ₹35000 की करेंसी बदलने की बात कहता है, रजत का कहना है कि अरोपी युवक ने उससे कहा कि मेरे पास ₹50000 की नई करेंसी है।
जिसे मुझे किसी अन्य व्यक्ति को देनी है। यदि आपको लेनी है तो मुझे नगदी दे दो और नई करेंसी ले लो। रजत भी आरोपी की बातों में आ गया। उसने पड़ोस के दुकानदार को यूपीआई का ₹35000 की नकदी ले ली। इसके बाद आरोपी एक ज्वेलर्स की दुकान पर रजत को ले गया। जिसे आरोपी ने अपनी दुकान बता कर रजत को भरोसे में ले लिया, उसने रजत को वही इंतजार करने के लिए कहां, कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी जब दुकान पर नहीं पहुंचा तो रजत ने ज्वेलर्स से बात की।
ज्वेलर्स ने ऐसे किसी आदमी से कोई संबंध नहीं होने की बात कहीं, जिसका पता चलते ही रजत के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल व्यापारी और संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी।
सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में सीसीटीवी भी प्राप्त हुई है। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ओर सीओ ने कहा कि त्यौहार का समय चल रहा है ऐसे समय मे बोहोत से लोग गलत तरह आप को गलत झांसा देकर अपना काम निकलते है उन लोगो से भी सचेत रहे किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसे अच्छे से उसकी जानकारी ले तब उसपर विश्वास करे।