मेरठ। शनिवार को नेशनल फिजिशियन डे के उपलक्ष्य में लाला लाजपत राय मैडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आभा गुप्ता के नेतृत्व में मैडिकल कालेज मे आमजन हेतू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को हाथ धोने का महत्व व उसका सही तरीका बताया गया तथा करोना व फ्लू से बचाव हेतु एस -एम -एस अथार्त सैनिटेशन (सफाई), मास्क व सोशल डिस्टेंस ( दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी ) के महत्व के बारे में बताया गया ।तत्पश्चात केक काटने की परंपरा को तोडते हुए, मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे डा योगिता सिंह, डा विवेक ऋषि, डा पंकज, डा आयूष डा मनु तथा विभाग के सीनियर व जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे । के उपलक्ष्य में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा आभा गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज मे आमजन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम मे लोगों को हाथ धोने का महत्व व उसका सही तरीका बताया गया तथा करोना व फ्लू से बचाव हेतु एस -एम -एस अथार्त सैनिटेशन (सफाई), मास्क व सोशल डिस्टेंस ( दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी ) के महत्व के बारे मे बताया गया।तत्पश्चात केक काटने की परंपरा को तोड़ते हुए, मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया ।कार्यक्रम मे डा योगिता सिंह, डा विवेक ऋषि, डा पंकज, डा आयूष डा मनु तथा विभाग के सीनियर व जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने मेडिसिन विभाग को सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।