Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

स्वास्थ्य

मेरठ मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की सफल सर्जरी।

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की सफल सर्जरी।

मेरठ के मेडिकल कॉलेजे में दन्त शल्य चिकित्सा विभाग में आज 6 दिन के नवजात शिशु को बाल रोग विभाग में जन्म से दन्त सर्जरी की समस्या से जूझ रहे नवजात का आज सफल सर्जरी की गई। मेडिकल कॉलेज के मिडिया प्रभारी डॉक्टर वि डी पण्डे ने बताया की नवजात जब मेडिकल में लाया गया था तब उसकी दन्त शल्य ठीक नहीं थे। क्योकि नवजात को जन्म से ही समस्या थी तो इसका तुरंत इलाज करना भी ठीक निर्णय था। बच्चे के परिवार के लोग बच्चे को लेकर चिंचित थ। जिनको समझाया गया की बच्चे की सर्जरी के बाद बच्चा ठीक हो जायेगा और आम बच्चो की तरह अपना खाना पीना जीवन कर सकेगा।

बच्चो में कई बार देखा गया है की बच्चो को जन्म से ही दन्त समस्या होती है क्योकि ये समस्या बोहोत काम बच्चो में देखा गया है लेकिन इस समस्या का सीधा सा इलाज सर्जरी करने से पूरा हो जाता है जिसके बाद बच्चे में मसूड़ों और दन्त समस्या की बीमारी कम रहती है।

मेडिकल कॉलेज के दन्त रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रियाज़ अहमद ने बताया की मैंन और दन्त रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर विष्णु शर्मा ने नवजात की सर्जरी की है जिसके बाद नवजात शिशु बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर विष्णु शर्मा ने बताया की सर्जरी के दौरान पूरी टीम लगी हुई थी। क्योकि बच्चा नवजात था तो इस लिए डॉक्टर की पूरी टीम बच्चे की देखरेख कर रही थी। इस दौरान डॉक्टर यशपाल डॉक्टर तनवीर डॉक्टर सौम्या देवी प्रसाद एवं सिस्टर सुनीता का इस सर्जरी में सहयोग करने में पूरा योगदान रहा। मिडिया प्रभारी डॉक्टर वि डी पांडेय ने बताया की बच्चे की सफल सर्जरी करने के बाद बच्चा स्वस्थ है।

स्वास्थ्य

आई एम ए ने सरधना एम एल ए अतुल प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ । सपा से सरधना विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ शहर के डॉक्टरों ने मोर्चा खोला दिया हैं। न्यूटिमा अस्पताल प्रकरण के बाद मंगलवार को डॉक्टरों ने अतुल प्रधान के खिलाफ आई एम ए से विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में डॉक्टर डी एम कार्यालय पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने सरधना विधायक अतुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डॉक्टरों के हाथों में पोस्टर थे। जिन पर लिखा था सरधना विधायक भक्षक हैं, हम चिकित्सक रक्षक हैं। इस दौरान डॉक्टरों ने डी एम को ज्ञापन सोपते हुए करवाही करने की मांग की।

डी एम को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए  कहा कि व्हाइट कोर्ट की शांति अब लाएगी। कहा कि  सरधना विधायक हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं। हमें न्याय और सुरक्षा चाहिए। प्रदर्शन में आईएमए के पदाधिकारी, न्यूटिमा अस्पताल के डॉक्टर समेत सैंकड़ों डॉक्टर्स शामिल रहे।

Continue Reading

स्वास्थ्य

पीएमएसएमए क्लीनिक में 1328 गर्भवती की हुई प्रसव पूर्व जांच

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत  गुरूवार  को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) व फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक”काआयोजनकियागया।जिला महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रसवपूर्व जांच (एएनसी) की गयीं। । इस दौरान 1328 गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच  की गयी, जिसमें78 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली (एचआरपी) चिन्हित की गयीं। इस दौरान  24 गर्भवती महिलाओं को आयरन सूकोज इंजेक्शन लगाए गये।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. कांति प्नसाद ने  बताया- गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिस तरह हर माह की एक, नौ 16 व 24 तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। 24 तारीख को जनपद की सभी एफआरयू पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया जाता है।  उन्होंने बताया- गर्भवती को गर्भ ठहरने के बाद प्रसव पूर्व जांच कराने के लिए आशा कार्यकर्ता प्रेरित करती हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर प्रत्येक गर्भवती की पांच जांच- (ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर , यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड) की जाती है। इसके अलावा एचआईवी, हेपेटाइटिस सहित कई अन्य जांच भी की जाती हैं।

जिला मातृ परार्मश दाता इलमा अजीम ने   बताया- पहली जांच गर्भ ठहरने के आठ सप्ताह के अंदर, दूसरी जांच 14 से 26 सप्ताह के बीच, तीसरी जांच 28 से 34 सप्ताह के बीच और चौथी जांच 36 सप्ताह का समय पूरा होने पर कराने की सलाह दी जाती है। दूसरी और तीसरी तिमाही में सभी गर्भवती को कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  शुरू किया गया है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस पर अधिक से अधिक से गर्भवती महिलांए जांच कराए । सभी जांचे पूरी तरह निशुल्क है।

Continue Reading

स्वास्थ्य

जिले में घर घर टीबी रोगी खोजी अभियान शुरू डीटीओ ने दिखाई हरी झंडी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में एक्टिव कैस फंइडिंग घर-घर टीबी रोगी खोज अभियान शुरू हो गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा गुलशन राय ने हेतु डीएन डिग्री कॉलेज से प्रचार प्रसार के लिए रैली निकाली गई ।

रैली को जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय व इंटर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अतर सिंह के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया स्कूल के बच्चों ने टीबी हारेगा देश जीतेगा व टीबी को हराना है देश को जिताना है आदि नारे देकर जन समुदाय को जागरूक किया। जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार होना अति महत्वपूर्ण है प्रचार प्रसार से जन समुदाय में जागरूकता आती है जब तक समुदाय जागरूक नहीं होगा तब तक टीबी जैसी खतरनाक बीमारी पर 2025 तक सफलता पाना मुश्किल है इसलिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं अलग-अलग माध्यमों से समुदाय को टीबी के प्रति जागरूक किया जाता है जैसे मस्जिद मंदिरों से ऐलान अपील आदि भी कराए जाते हैं ।

धर्म गुरुओं की बैठके भी कराई जाती हैं ,समुदाय स्तर पर स्कूल मदरसो में भी सेंसटाइजेशन बैठकें की जाती हैं बैनर पोस्टर होर्डिग के माध्यम से भी प्रचार किया जाता है । रैली में जिला समन्वयक नेहा सक्सैना जिला पीपी एम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ,जिला एस टी एसअजय सक्सेना पीएमटीकोऑर्डिनेटर पविंदर यादव,वाईआरजी केयर संस्था के सेंटर मैनेजर इरफान अली ओ आर डब्ल्यू मोहम्मद फाजिल अहमद व इंटर कॉलेज के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। एक्टिव कैस फाइंडिंग अभियान के अंतर्गत पहले दिन जनपद मेरठ में 266 टीमों द्वारा 15644 घरों का सर्वे किया गया।229 टी बी के संदिग्ध रोगी पाए गए जिनके बलगम के नमूना की जांच की जाएगी और टी बी घोषित होने पर उनको उचित इलाज दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending

Updates