गाज़ियाबाद की रहने वाली महिला आज कप्तान आफिस पहुची।महिला ने बताया कि करीब दो साल पहले उसी की कॉलोनी में कपड़े की फेरी करने पहुचे मेरठ के युवक से उसको प्रेम हो गया था। तभी मेरठ की एक संस्था के संस्थापक ने एंट्री कर उन दोनों का निकाह करा दिया।
महिला का आरोप है कि कपड़े की फेरी करने वाला युवक भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांसता है। उनसे निकाह करता है और उसके बाद उसका असली चहरा सामने आता है एक ठग के रूप में।
इस सब मामले में उसके साथ एक संस्था का संस्थापक ओर उसके साथी भी उसके साथ है। ब्रहस्पतिवार को महिला ने कप्तान ऑफिस पहुच कर उस ठग की असलियत से पर्दाफाश किया और पुलिस कप्तान से उसकी गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगाई है।
गाज़ियाबाद शालीमार गार्डन की रहने वाली सिमरन का आरोप है की लगभग 2 साल पहले उसकी कॉलोनी में मेरठ स्थित थाना दहली गेट कोटला निवासी सलीम ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। सिमरन का आरोप है कि युवा सेवा समिति के संस्थापक के जरिये उसके घर पर निकाह की पेशकश रखी थी।
सिमरन की जिद के आगे उसके परिवार वालो ने घुटने टेकते हुए युवा सेवा समिति के संस्थापक बदर अली से सम्पर्क किया बदर अली ने सिमरन के परिवार वालो को दिल्ली रोड के फ़ैज़ ए आम इंटर कॉलेज स्थित अपने आवास पर बुला लिया। जहा सलीम ओर उसके दोस्त जाकिर ओर बदर अली ने सिमरन के परिवार वालो को बड़े बड़े सपने दिखा कर सिमरन के साथ सलीम का निकाह कर दिया था। निकाह के बाद ठगी का खेल शुरू हुआ और आरोपियों की पोल खुलने लगी। जिसके बाद पीड़ित सिमरन के परिवार वालो ने सलीम, जाकिर ओर बदर अली के खिलाफ गाज़ियाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया।
सिमरन की माँ का आरोप है कि बदर अली अपनी संस्था के सदस्यों से पहले भोली भाली लड़कियों को जाल में फंसता है। फिर उन के साथ लड़कियों का निकाह करा कर उनके साथ ठगी का धंधा चलाता है। सिमरन की माँ ने गुरुवार को एसएसपी ऑफीस पहुच कर बताया कि उसकी बेटी का पति सलीम अपने दोस्त हाजी जाकिर ओर बदर अली के साथ मिलकर उनसे मोटी रकम ठग चुका है। ओर याब उसकी बेटी को देह व्यापार के धंधे में धकेलने का प्रयास कर रहे है।
पीड़ित महिला ने बताया जब सिमरन ने आरोपियों की बात मानने से मना कर दिया तो उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत पत्र सोप कर इस गेंग के खुलासा करने की मांग की है। इस मामले के संज्ञान के बाद एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण के कार्यवाही करने और जांच के थाना देहली गेट पुलिस को आदेश किये है। थाना देहली गेट पुलिस प्रभारी राजेंद्र त्यागी का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।