मेरठ। 14 फ़रवरी, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मेरठ से अयोध्या धाम तक पर्यावरण संरक्षण व जनजागरूकता अभियान की शुरुआत कर साइकिल यात्रा आपने 66 वर्ष में सफलतापूर्वक पूरी करी।
यात्रा के दौरान 11 जनपदों में 500 विद्यालयों एवं 500 गांवों में 10 सूत्रीय पर्यावरण संरक्षण संदेश देने का लक्ष्य था। इस साइकिल यात्रा को IMA हाल से डा सुमित उपाध्याय , नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व पर्यावरणविद ( ब्रांड अंबेसडर वन विभाग) के नेतृत्व में गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ14 फ़रवरी को हुआ ।
शंकर आश्रम में मेरठ मण्डल की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की विचार गोष्ठी आयोजित हुई व साइकिल यात्रा को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। वन विभाग मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने भी शुभकामनाएं देते हुए जूस पिलाकर उत्साह वर्धन किया। साइकिल यात्रा में 10 सूत्रीय पर्यावरण संदेश देते हुए एवं रात्रि विश्राम करते हुए नवें दिन अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए और दसवें दिन अयोध्या धाम की परिक्रमा कर मेरठ की वापसी साइकिल यात्रा शुरू कर अधिकतम लोगों व स्कूलों में पम्पलेट वितरित करते हुए सत्तरहवें दिन 1 मार्च 2024 को IMA कार्यालय पहुंचकर भगवान श्री राम के आशीर्वाद से “साइकिल ‘तीर्थ’ यात्रा” सफलतापूर्ण पूरी करी। साइकिल यात्रा के शुभारंभ से पूर्व IMA हॉल में नित मुफ़्त मैडीकल चैकअप में डॉक्टर विरोतत्म तोमर के दिशा निर्देश में उनकी दमा वह फेफड़े की जाँच हुई थी वहाँ आंशिक दमें की दवाई दी गई।
डॉक्टर धुव्र राज़ चिकारा ने IMA हॉल में मुफ़्त चिकित्सीय सेवा के तहत 66 साल के व्यक्ति का अस्थि रोग परीक्षण किया। सीनियर फिजीशियन डॉक्टर संदीप जैन, अध्यक्ष IMA द्वारा साइकिल यात्रा हेतु फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट दिया गया। डॉक्टर तरुण गोयल सचिव IMA ने हरीझंडी दिखाकर रवानगी करी थी ।
एक मार्च को बाल रोग विशेषज्ञ विभाग अध्यक्ष LLRM, डॉक्टर नवरत्न गुप्ता ने IMA परिसर में माला पहना के उनका स्वागत किया । इस साइकिल तीर्थ यात्रा के दौरान 66 वर्षीय श्री मोहन लाल वर्मा जी ने IMA Drs की चिकित्सीय सलाह मानते हुए साइकिल चलाई। प्रातः 8 बजे से पहले सर्दी के कारण और शाम पाँच बजे के बाद अंधेरे से बचते हुए साइकिल न चलाने की IMA की सलाह मानते हुए अनुशासित जीवनशैली का परिचय दिया। साइकिल चलाते समय प्रचुर मात्रा में पानी व फल का सेवन किया। भरपेट भोजन सुबह नाश्ते में, साइकिल चलाने से दो घंटा पूर्व व साय दिन छुपने से पहले लिया । उनकी साइकिल तीर्थयात्रा के मंगल समापन में समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ़ प्रभु श्रीराम का धन्यवाद और मोहन लाल वर्मा को साधुवाद।IMA व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सौजन्य से मोहन लाल वर्मा को हर 40-50 किलोमीटर रात्रि विश्राम के लिए उचित स्थान व सात्विक भोजन उपलब्ध कराया गया।