मेरठ में आज NDA की रैली हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पऱ NDA के तमाम सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे.
इस मौक़े पऱ पीएम ने राम राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम ने मेरठ में जमकर विपक्ष के विरुद्ध हुंकार भरी वहीं अपने नेतृत्व में किए गये विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और न हीं जवानों का हित सोच सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.
पीएम बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें। मोदी पर चाहे, जितने भी हमले कर लें। यह मोदी है। रुकने वाला नहीं है। चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा। जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है
हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन कौन से फैसले लेने हैं उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षो में तों आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी बोले मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ीयों की भी चिंता है, NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, इन दस सालों में ऐसे काम हुए हैं जिन्हें असम्भव मान लिया था, लोगों को असम्भव लग रहा था. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामललाने भी खूब होली खेली है
वन रैंक वन पेंशन को लेकर पीएम बोले हमारे देश में हमारी सेना को वन रेंक वन पेंशन को लेकर पहले वायदे किये गये थे, यह लागू होगा हमारे सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी, हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त क़ानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बन चुका है. यह क़ानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव भी लगता था, 370 भी हटा है वहां विकास भी हो रहा है. आज लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.
पीएम मोदी बोले “मोदी ग़रीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब की तकलीफ पीढ़ा मोदी समझता है”,इसलिए हमने गरीब के लिए योजनाएं बनाई हैं.
5 लाख रूपये वाली स्वास्थ्य योजना बनाई, राशन की चिंता न हो 80 करोड़ को राशन दे रहे हैं.
जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है.
मोदी बोले ये हमारी सरकार है जिसने गरीबो के बैंक खाते खोले हैं, चार करोड़ को घर दिए हैं, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की रक्षा की है,
ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली देकर अंधेरा दूर किया है.
बीते साल सुविधा सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं अब
आने वाले 5 साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं
दूसरी नौकरियों के दरवाजे हमने खोल दिए हैं, मुद्रा योजना में करोड़ों बहनों को अपना बिजनेस शुरु करने का संबल दिया है. दस करोड़ बहने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. मोदी का सपना भी है और गारंटी भी है
उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती से कह रहा हूं भ्र्ष्टाचारी कान खोल कर सुन लें, यह मोदी है रुकने वाला नहीं है, जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है.
मंच से रैली में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है, ये वीर मंगल पांडेय की धरती है, ये धन सिंह कोतवाल जैसे सूरवीर की धरती है, मैं देश को बताना चाहता हूं इंड़ी और कांग्रेस देश की एकता अखंडता तोड़ते रहे हैं.
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर समंदर में एक टापू है, कच्चा फ्यूल ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. देश ज़ब आजाद हुआ तब हमारे पास था, अभिन्न अंग रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कह दिया यहां कुछ होता ही नहीं है, कांग्रेस के लोगों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया, देश कांग्रेस के रवैये की क़ीमत आज तक चुका रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे मछली पकड़ने द्वीप की तरफ जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है ज़ो हमारे मछुआरे उनके पाप की सजा भुगतते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डीएमके जैसे दल भी कांग्रेस के ज़ो साथी हैं मुंह पऱ ताला लगाकर बैठ जाते हैं क्या ऐसा इंडी गठबंधन देश का भला कर सकते हैं. इंडी गठबंधन वाले न देश का हित सोच सकते हैं न देश के मछुआरों का.
पीएम मोदी ने जयंत को छोटा भाई बताया, उन्होंने कहा कि राज्य सभा चौधरी चरण सिंह पऱ ज़ब चर्चा हो रही थी तो हमारे छोटे भाई जयंत को बोलने नहीं दे रहे थे.
पीएम बोले ज़ब जयंत राज्यसभा में बोले तो उनका बोलने नहीं दिया गया, कांग्रेस और सपा को देश के किसान और इस क्षेत्र के लोगों से घर घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इस बात के लिए यहां के लोग कांग्रेस सपा जैसे लोगों को कभी माफ़ नहीं कर सकती है.
हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है, गन्ने से बनने वाले एथनॉल से गाड़ी चलें इस पर काम हो रहा है. हमारा निरंतर प्रयास है कि किसान की लागत कम और लाभ अधिक हो, किसान सम्मान निधि दी जा रही है. आज यूरिया की ज़ो बोरी दूसरे देशों में तीन हजार रूपये में मिलती है हम तीन सौ से भी कम में दे रहे हैं.
हमने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है, गोदाम बनाए जा रहे हैं, NDA सरकार आपके पैसे बचें इसपर काम कर रही है, एल ई डी योजना हम लाए हैं.
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हमारी नई योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, इससे आपके घर का बिक जीरो, फ्री बिजली मिलेगी, योजना है घर की छत पऱ सोलर पैनल लगवाएं. सरकार बनते ही इस पऱ काम करने वाला हूं देश का पहला नमो भारत रेपिड रेल कोरिडोर मेरठ तक बना है, मेरठ मेट्रो पऱ तेजी से काम चल रहा है, बड़ा एजुकेशन हब भी मेरठ बन रहा है
मेरठ में आज NDA की रैली हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पऱ NDA के तमाम सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे.
इस मौक़े पऱ पीएम ने राम राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम ने मेरठ में जमकर विपक्ष के विरुद्ध हुंकार भरी वहीं अपने नेतृत्व में किए गये विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और न हीं जवानों का हित सोच सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.
पीएम बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें। मोदी पर चाहे, जितने भी हमले कर लें। यह मोदी है। रुकने वाला नहीं है। चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा। जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है
हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन कौन से फैसले लेने हैं उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षो में तों आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी बोले मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ीयों की भी चिंता है, NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, इन दस सालों में ऐसे काम हुए हैं जिन्हें असम्भव मान लिया था, लोगों को असम्भव लग रहा था. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामललाने भी खूब होली खेली है
वन रैंक वन पेंशन को लेकर पीएम बोले हमारे देश में हमारी सेना को वन रेंक वन पेंशन को लेकर पहले वायदे किये गये थे, यह लागू होगा हमारे सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी, हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त क़ानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बन चुका है. यह क़ानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव भी लगता था, 370 भी हटा है वहां विकास भी हो रहा है. आज लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.
पीएम मोदी बोले “मोदी ग़रीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब की तकलीफ पीढ़ा मोदी समझता है”,इसलिए हमने गरीब के लिए योजनाएं बनाई हैं.
5 लाख रूपये वाली स्वास्थ्य योजना बनाई, राशन की चिंता न हो 80 करोड़ को राशन दे रहे हैं.
जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है.
मोदी बोले ये हमारी सरकार है जिसने गरीबो के बैंक खाते खोले हैं, चार करोड़ को घर दिए हैं, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की रक्षा की है,
ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली देकर अंधेरा दूर किया है.
बीते साल सुविधा सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं अब
आने वाले 5 साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं
दूसरी नौकरियों के दरवाजे हमने खोल दिए हैं, मुद्रा योजना में करोड़ों बहनों को अपना बिजनेस शुरु करने का संबल दिया है. दस करोड़ बहने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. मोदी का सपना भी है और गारंटी भी है
उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती से कह रहा हूं भ्र्ष्टाचारी कान खोल कर सुन लें, यह मोदी है रुकने वाला नहीं है, जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है.
मंच से रैली में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है, ये वीर मंगल पांडेय की धरती है, ये धन सिंह कोतवाल जैसे सूरवीर की धरती है, मैं देश को बताना चाहता हूं इंड़ी और कांग्रेस देश की एकता अखंडता तोड़ते रहे हैं.
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर समंदर में एक टापू है, कच्चा फ्यूल ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. देश ज़ब आजाद हुआ तब हमारे पास था, अभिन्न अंग रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कह दिया यहां कुछ होता ही नहीं है, कांग्रेस के लोगों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया, देश कांग्रेस के रवैये की क़ीमत आज तक चुका रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे मछली पकड़ने द्वीप की तरफ जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है ज़ो हमारे मछुआरे उनके पाप की सजा भुगतते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डीएमके जैसे दल भी कांग्रेस के ज़ो साथी हैं मुंह पऱ ताला लगाकर बैठ जाते हैं क्या ऐसा इंडी गठबंधन देश का भला कर सकते हैं. इंडी गठबंधन वाले न देश का हित सोच सकते हैं न देश के मछुआरों का.
पीएम मोदी ने जयंत को छोटा भाई बताया, उन्होंने कहा कि राज्य सभा चौधरी चरण सिंह पऱ ज़ब चर्चा हो रही थी तो हमारे छोटे भाई जयंत को बोलने नहीं दे रहे थे.
पीएम बोले ज़ब जयंत राज्यसभा में बोले तो उनका बोलने नहीं दिया गया, कांग्रेस और सपा को देश के किसान और इस क्षेत्र के लोगों से घर घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इस बात के लिए यहां के लोग कांग्रेस सपा जैसे लोगों को कभी माफ़ नहीं कर सकती है.
हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है, गन्ने से बनने वाले एथनॉल से गाड़ी चलें इस पर काम हो रहा है. हमारा निरंतर प्रयास है कि किसान की लागत कम और लाभ अधिक हो, किसान सम्मान निधि दी जा रही है. आज यूरिया की ज़ो बोरी दूसरे देशों में तीन हजार रूपये में मिलती है हम तीन सौ से भी कम में दे रहे हैं.
हमने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है, गोदाम बनाए जा रहे हैं, NDA सरकार आपके पैसे बचें इसपर काम कर रही है, एल ई डी योजना हम लाए हैं.
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हमारी नई योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, इससे आपके घर का बिक जीरो, फ्री बिजली मिलेगी, योजना है घर की छत पऱ सोलर पैनल लगवाएं. सरकार बनते ही इस पऱ काम करने वाला हूं देश का पहला नमो भारत रेपिड रेल कोरिडोर मेरठ तक बना है, मेरठ मेट्रो पऱ तेजी से काम चल रहा है, बड़ा एजुकेशन हब भी मेरठ बन रहा है
NDA की मेरठ में हुई रैली में
प्रदेश के NDA के अभी सहयोगी एक साथ एक ही मंच पऱ मौजूद थे, बारी बारी से सभी ने भाषण दिया.
सीएम योगी,ओपी राजभर,संजय निषाद, अनुप्रिया पटेलने अपने भाषण में एकजुटता का संदेश दिया वहीं.
मेरठ के प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी प्रत्याशी बनाए जाने पऱ सभी का आभार जताया. पीएम के पहुंचने के बाद राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और सीएम योगी ने भाषण दिया.
इस मौक़े पऱ राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी
और हरियाणा के सीएम नायाब सैनी भी मौजूद रहे.