पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ में चुनावी रैली राम राम बोलकर की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी की मेरठ में चुनावी रैली राम राम बोलकर की शुरुआत

Share This Post

मेरठ में आज NDA की रैली हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पऱ NDA के तमाम सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे.

इस मौक़े पऱ पीएम ने राम राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम ने मेरठ में जमकर विपक्ष के विरुद्ध हुंकार भरी वहीं अपने नेतृत्व में किए गये विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और न हीं जवानों का हित सोच सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.
पीएम बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें। मोदी पर चाहे, जितने भी हमले कर लें। यह मोदी है। रुकने वाला नहीं है। चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा। जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है

हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन कौन से फैसले लेने हैं उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षो में तों आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.

पीएम मोदी बोले मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ीयों की भी चिंता है, NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, इन दस सालों में ऐसे काम हुए हैं जिन्हें असम्भव मान लिया था, लोगों को असम्भव लग रहा था. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामललाने भी खूब होली खेली है

वन रैंक वन पेंशन को लेकर पीएम बोले हमारे देश में हमारी सेना को वन रेंक वन पेंशन को लेकर पहले वायदे किये गये थे, यह लागू होगा हमारे सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी, हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त क़ानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बन चुका है. यह क़ानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव भी लगता था, 370 भी हटा है वहां विकास भी हो रहा है. आज लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.

पीएम मोदी बोले “मोदी ग़रीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब की तकलीफ पीढ़ा मोदी समझता है”,इसलिए हमने गरीब के लिए योजनाएं बनाई हैं.
5 लाख रूपये वाली स्वास्थ्य योजना बनाई, राशन की चिंता न हो 80 करोड़ को राशन दे रहे हैं.


जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है.

मोदी बोले ये हमारी सरकार है जिसने गरीबो के बैंक खाते खोले हैं, चार करोड़ को घर दिए हैं, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की रक्षा की है,
ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली देकर अंधेरा दूर किया है.
बीते साल सुविधा सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं अब
आने वाले 5 साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं
दूसरी नौकरियों के दरवाजे हमने खोल दिए हैं, मुद्रा योजना में करोड़ों बहनों को अपना बिजनेस शुरु करने का संबल दिया है. दस करोड़ बहने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. मोदी का सपना भी है और गारंटी भी है

उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती से कह रहा हूं भ्र्ष्टाचारी कान खोल कर सुन लें, यह मोदी है रुकने वाला नहीं है, जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है.

मंच से रैली में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है, ये वीर मंगल पांडेय की धरती है, ये धन सिंह कोतवाल जैसे सूरवीर की धरती है, मैं देश को बताना चाहता हूं इंड़ी और कांग्रेस देश की एकता अखंडता तोड़ते रहे हैं.

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर समंदर में एक टापू है, कच्चा फ्यूल ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. देश ज़ब आजाद हुआ तब हमारे पास था, अभिन्न अंग रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कह दिया यहां कुछ होता ही नहीं है, कांग्रेस के लोगों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया, देश कांग्रेस के रवैये की क़ीमत आज तक चुका रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे मछली पकड़ने द्वीप की तरफ जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है ज़ो हमारे मछुआरे उनके पाप की सजा भुगतते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डीएमके जैसे दल भी कांग्रेस के ज़ो साथी हैं मुंह पऱ ताला लगाकर बैठ जाते हैं क्या ऐसा इंडी गठबंधन देश का भला कर सकते हैं. इंडी गठबंधन वाले न देश का हित सोच सकते हैं न देश के मछुआरों का.
पीएम मोदी ने जयंत को छोटा भाई बताया, उन्होंने कहा कि राज्य सभा चौधरी चरण सिंह पऱ ज़ब चर्चा हो रही थी तो हमारे छोटे भाई जयंत को बोलने नहीं दे रहे थे.
पीएम बोले ज़ब जयंत राज्यसभा में बोले तो उनका बोलने नहीं दिया गया, कांग्रेस और सपा को देश के किसान और इस क्षेत्र के लोगों से घर घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इस बात के लिए यहां के लोग कांग्रेस सपा जैसे लोगों को कभी माफ़ नहीं कर सकती है.

हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है, गन्ने से बनने वाले एथनॉल से गाड़ी चलें इस पर काम हो रहा है. हमारा निरंतर प्रयास है कि किसान की लागत कम और लाभ अधिक हो, किसान सम्मान निधि दी जा रही है. आज यूरिया की ज़ो बोरी दूसरे देशों में तीन हजार रूपये में मिलती है हम तीन सौ से भी कम में दे रहे हैं.

हमने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है, गोदाम बनाए जा रहे हैं, NDA सरकार आपके पैसे बचें इसपर काम कर रही है, एल ई डी योजना हम लाए हैं.
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हमारी नई योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, इससे आपके घर का बिक जीरो, फ्री बिजली मिलेगी, योजना है घर की छत पऱ सोलर पैनल लगवाएं. सरकार बनते ही इस पऱ काम करने वाला हूं देश का पहला नमो भारत रेपिड रेल कोरिडोर मेरठ तक बना है, मेरठ मेट्रो पऱ तेजी से काम चल रहा है, बड़ा एजुकेशन हब भी मेरठ बन रहा है

मेरठ में आज NDA की रैली हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पऱ NDA के तमाम सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद थे.

इस मौक़े पऱ पीएम ने राम राम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम ने मेरठ में जमकर विपक्ष के विरुद्ध हुंकार भरी वहीं अपने नेतृत्व में किए गये विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का हित सोच सकता है और न हीं जवानों का हित सोच सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को कभी उचित सम्मान नहीं दिया.
पीएम बोले- चाहे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें। मोदी पर चाहे, जितने भी हमले कर लें। यह मोदी है। रुकने वाला नहीं है। चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन होगा। जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है

हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुट गई है. पहले सौ दिन में कौन कौन से फैसले लेने हैं उस पर काम चल रहा है. इन दस वर्षो में तों आपने ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, चाहे जितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी हो, एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है.

पीएम मोदी बोले मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ीयों की भी चिंता है, NDA सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, इन दस सालों में ऐसे काम हुए हैं जिन्हें असम्भव मान लिया था, लोगों को असम्भव लग रहा था. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लोग असम्भव मानते थे. लेकिन अब दर्शन करने वहां लोग जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि कान्हा के अलावा इस बार अवध में रामललाने भी खूब होली खेली है

वन रैंक वन पेंशन को लेकर पीएम बोले हमारे देश में हमारी सेना को वन रेंक वन पेंशन को लेकर पहले वायदे किये गये थे, यह लागू होगा हमारे सेना के जावानों ने आशा छोड़ दी थी, हमने लागू किया. तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त क़ानून भी लोगों को असम्भव लगता था, आज तीन तलाक के खिलाफ क़ानून बन चुका है. यह क़ानून हजारों हमारी महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी असम्भव लगता था, आज नारी शक्ति वंदन हो रहा है. पीएम ने मंच से कहा कि 370 भी असम्भव भी लगता था, 370 भी हटा है वहां विकास भी हो रहा है. आज लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी हमें दे रहे हैं.

पीएम मोदी बोले “मोदी ग़रीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब की तकलीफ पीढ़ा मोदी समझता है”,इसलिए हमने गरीब के लिए योजनाएं बनाई हैं.
5 लाख रूपये वाली स्वास्थ्य योजना बनाई, राशन की चिंता न हो 80 करोड़ को राशन दे रहे हैं.
जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी ने पूजा है.

मोदी बोले ये हमारी सरकार है जिसने गरीबो के बैंक खाते खोले हैं, चार करोड़ को घर दिए हैं, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की रक्षा की है,
ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली देकर अंधेरा दूर किया है.
बीते साल सुविधा सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं अब
आने वाले 5 साल नारी शक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं
दूसरी नौकरियों के दरवाजे हमने खोल दिए हैं, मुद्रा योजना में करोड़ों बहनों को अपना बिजनेस शुरु करने का संबल दिया है. दस करोड़ बहने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. मोदी का सपना भी है और गारंटी भी है

उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती से कह रहा हूं भ्र्ष्टाचारी कान खोल कर सुन लें, यह मोदी है रुकने वाला नहीं है, जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा ये मोदी की गारंटी है.

मंच से रैली में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती का देश की अखंडता और एकता से बड़ा रिश्ता रहा है, ये वीर मंगल पांडेय की धरती है, ये धन सिंह कोतवाल जैसे सूरवीर की धरती है, मैं देश को बताना चाहता हूं इंड़ी और कांग्रेस देश की एकता अखंडता तोड़ते रहे हैं.

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर समंदर में एक टापू है, कच्चा फ्यूल ये द्वीप सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. देश ज़ब आजाद हुआ तब हमारे पास था, अभिन्न अंग रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कह दिया यहां कुछ होता ही नहीं है, कांग्रेस के लोगों ने मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया, देश कांग्रेस के रवैये की क़ीमत आज तक चुका रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत के मछुआरे मछली पकड़ने द्वीप की तरफ जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है, ये कांग्रेस के पाप का परिणाम है ज़ो हमारे मछुआरे उनके पाप की सजा भुगतते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि डीएमके जैसे दल भी कांग्रेस के ज़ो साथी हैं मुंह पऱ ताला लगाकर बैठ जाते हैं क्या ऐसा इंडी गठबंधन देश का भला कर सकते हैं. इंडी गठबंधन वाले न देश का हित सोच सकते हैं न देश के मछुआरों का.
पीएम मोदी ने जयंत को छोटा भाई बताया, उन्होंने कहा कि राज्य सभा चौधरी चरण सिंह पऱ ज़ब चर्चा हो रही थी तो हमारे छोटे भाई जयंत को बोलने नहीं दे रहे थे.
पीएम बोले ज़ब जयंत राज्यसभा में बोले तो उनका बोलने नहीं दिया गया, कांग्रेस और सपा को देश के किसान और इस क्षेत्र के लोगों से घर घर जाकर माफ़ी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इस बात के लिए यहां के लोग कांग्रेस सपा जैसे लोगों को कभी माफ़ नहीं कर सकती है.

हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है, गन्ने से बनने वाले एथनॉल से गाड़ी चलें इस पर काम हो रहा है. हमारा निरंतर प्रयास है कि किसान की लागत कम और लाभ अधिक हो, किसान सम्मान निधि दी जा रही है. आज यूरिया की ज़ो बोरी दूसरे देशों में तीन हजार रूपये में मिलती है हम तीन सौ से भी कम में दे रहे हैं.

हमने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है, गोदाम बनाए जा रहे हैं, NDA सरकार आपके पैसे बचें इसपर काम कर रही है, एल ई डी योजना हम लाए हैं.
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हमारी नई योजना है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, इससे आपके घर का बिक जीरो, फ्री बिजली मिलेगी, योजना है घर की छत पऱ सोलर पैनल लगवाएं. सरकार बनते ही इस पऱ काम करने वाला हूं देश का पहला नमो भारत रेपिड रेल कोरिडोर मेरठ तक बना है, मेरठ मेट्रो पऱ तेजी से काम चल रहा है, बड़ा एजुकेशन हब भी मेरठ बन रहा है

NDA की मेरठ में हुई रैली में
प्रदेश के NDA के अभी सहयोगी एक साथ एक ही मंच पऱ मौजूद थे, बारी बारी से सभी ने भाषण दिया.
सीएम योगी,ओपी राजभर,संजय निषाद, अनुप्रिया पटेलने अपने भाषण में एकजुटता का संदेश दिया वहीं.
मेरठ के प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी प्रत्याशी बनाए जाने पऱ सभी का आभार जताया. पीएम के पहुंचने के बाद राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी और सीएम योगी ने भाषण दिया.
इस मौक़े पऱ राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी
और हरियाणा के सीएम नायाब सैनी भी मौजूद रहे.

More To Explore

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »

कक्षा 6 की 10 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस और परिजनों की पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक

मेरठ में कक्षा 6 की छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नही हो सकी है लेकिन परिवार के लोगो का कहना है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। जिसकी वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »