मेरठ। छावनी परिषद अब घर घर से एकत्रित किए गए कुडे का कहीं ढेर लगाने की जगह अब उससे कमाई भी करेगी इसके लिए आज रजबन स्थित फुटबॉल ग्राउंड के निकट जुबली गंज में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर स्थापित किया गया है इसका उद्घाटन सोमवार को जीओसी मेजर जनरल अनुपम भागी ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार एडम कमांडेंट कर्नल सुमित वर्मा, बोर्ड सदस्य सतीश शर्मा, एई पीयूष गौतम, सेनेटरी अधीक्षक वीके त्यागी, जेई अरविंद गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार व योगेश यादव सहित छावनी परिषद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्लांट के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए ज्योति कुमार एवं पीयूष गौतम ने बताया कि मेरठ छावनी परिषद क्षेत्र को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में आज इस प्लांंट का उद्घाटन किया गया । उन्होंने बताया इस प्लांट मेंं छावनी क्षेत्र से इकट्ठा किया गया गीला और सूखा कूड़ा जिसमें प्लास्टिक बोतल पॉलिथीन बैग, गत्ता, कांच के टुकड़े आदि को अलग अलग करने के लिए बेल्ट कन्वेयर, पटका मशीन, वेल्डिंग मशीन व श्रेडिंग मशीन में प्रोसेस कर अलग-अलग भंडारण किया जाएगा, उसे फिर टेंडर के माध्यम से सेल आउट किया जाएगा इससे होने वाली आय को छावनी क्षेत्र के विकास कार्य में लगाया जाएगा इस प्लांट के लगने से छावनी क्षेत्र में जगह-जगह लगने वाले कूड़े के ढेरों से निजात मिलेगी कूड़े के कारण फैलने वाली बीमारियों से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी।