मेरठ। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में एटीएस की टीम ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मेरठ में एंटी टेरोरिस्ट स्कवायड की टीम ने 2 लोगों को उठाया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सपा नेता अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मोहल्ला से मोहम्मद मूसा, पुत्र यासीन को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सपा नेता अब्दुल खालिक अंसारी बुलंदशहर में सपा का पूर्व महानगर अध्यक्ष है। शनिवार को पत्नी का इलाज कराने मेरठ अपने भाई के घर आया था। भाई के घर लिसाड़ी गेट से एटीएस की टीम उसे लेकर गई है। साथ ही शाहजहां कालोनी के अताउरहमान को भी एटीएस शाम 4 बजे उठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि पीएफआई को लेकर एटीएस की तरफ से ये छापेमारी की गई है।
शनिवार को एटीएस की टीम मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के पीर वाली गली में पहुंची। यहां बुलंदशहर के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी को उठाया। वहीं शाहजहां कालोनी में रहने वाले अताउरहमान को भी एटीएस लेकर गई है। अताउरहमान स्कूल संचालक है। इसके बाद देहात में मवाना के हीरा लाल मौहल्ला निवासी मौहम्मद मूसा पुत्र यासिन को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एटीएस के बागपत, बुलंदशहा गाजियाबाद और शामली में भी छापेमारी की बात कही जा रही है।
बुलंदशहर कोतवाली थाने के पास ऊपरकोट निवासी अब्दुल खालिक अंसारी सपा नेता और बुलंदशहर में सपा का पूर्व महानगर अध्यक्ष है। पिछले 20 सालों से राजनीति में सक्रिय है। शनिवार को अब्दुल खालिक बुलंदशहर से अपनी पत्नी का इलाज कराने मेरठ आया था। पत्नी किडनी की मरीज है, मेरठ मंगलपांडे नगर में डॉ. पाहवा के यहां उसका इलाज चल रहा है। शनिवार को सपा नेता अपने बेटे जैद और पत्नी के साथ मेरठ आया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद तीनों लोग लिसाड़ी गेट आराम करने आ गए। लिसाड़ी गेट पीरवाली गली में सपा नेता का भाई मलिक रहता है।अब्दुल खालिक के बेटे जैद ने बताया कि हम लोग चाचा के यहां पीरवाली गली में आराम करने आए थे। मम्मी, पापा घर में नीचे कमरे में बैठकर बातें कर रहे थे। मैं ऊपर कमरे में चला गया। हमें आराम किए 20 मिनट हुआ था तभी सादी वर्दी में कुछ लोग आए, लगभग दो लोग पुलिस यूनिफार्म में थे। उन्होंने घर में आकर पापा का नाम पूछा। इसके बाद उनको अपने साथ लेकर जाने लगे। मैं ऊपर कमरे में था। मम्मी ने मुझे आवाज लगाई कि पापा को कोई ले जा रहा है। मैं जब तक नीचे आया तब तक वो लोग मेरे पिताजी को लेकर जा चुके थे। चूंकि मेरी अम्मी किडनी की मरीज हैं वो दौड़भाग नहीं सकतीं, इसलिए उन्होंने मुझे आवाज लगाई।जैद ने कहा कि मैंने देखा वो लोग पापा को लेकर जा रहे थे। कहां ले जा रहे हैं कुछ नहीं बताया। हम लोग अभी भी परेशान हालत में लिसाड़ीगेट थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे हैं। जब काफी देर तक पापा नहीं आए तो पहले हम लिसाड़ी गेट थाने आए। यहां पूछा तो पुलिसवालों ने कहा चौकी पर जाकर पता करो। इसके बाद हम लोग सोहराब गेट चौकी में गए तो पता चला कि एटीएस लेकर गई है। कहां ले गए हैं पता नहीं है, पापा से बात भी नहीं हो रही।
एसडीपीआई से जुड़ा रहा है सपा नेतासपा नेता के बेटे जैद ने बताया कि मेरे अब्बू बुलंदशहर में स्कूल चलाते हैं। हमारा ग्रीनफील्ड नाम से स्कूल है। पिता बीडीए के सदस्य भी रहे हैं। लंबे समय से सपा से जुड़े रहे हैं। सपा के बाद पापा ने एआईएमआईएम से जुड़े रहे। डेढ़ साल उससे जुड़े रहे और इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एसडीपीआई ज्वाइन की थी। 23 जून 2022 को रिजाइन कर दिया था। दिल्ली में एसडीपीआई के ऑफिस में उन्होंने किसी के माध्यम से ज्वाइनिंग की थी। लेकिन डेढ़ सप्ताह बाद ही उससे इस्तीफा दे दिया था। जिसकी जानकारी हमने एलआईयू को भी दी थी। अखबारों में भी इश्तेहार निकलवाया था। इसके बाद नोएडा में किसान यूनियन में अध्यक्ष का पद है।एटीएस ने शनिवार शाम को मेरठ के शाहजहां कालोनी से स्कूल संचालक अताउरहमान को भी उठाया है। अताउरहमान की पत्नी ने पूरा घटनाक्रम बताया। कि शनिवार शाम 4 बजे कुछ लोग घर आए थे। कुछ सादी वर्दी में थे और कुछ पुलिस की वर्दी में थे। मैं घर में अंदर थी। वो लोग आए पति का नाम पूछा और उनको लेकर चले गए। मैं जब तक घर से बाहर निकलती वो शौहर को लेकर जाने लगा। मैंने पूछा कहां ले जा रहे हो तो कहा कि पता चल जाएगा। इतना कहकर मेरे पति को लेकर चले गए।अताउरहमान की पत्नी ने बताया कि उसके पति का कभी पीएफआई या एसडीपीआई से संपर्क नहीं रहा। उसने कभी पति के मुंह से ये नाम नहीं सुने। बताया कि पति यहीं कालोनी मे ंछोटा सा स्कूल चलाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। गरीब बच्चों को पढ़ाकर वो नेक काम करते हैं। बताया कि मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। हम यहां से पहले आशियाना कालोनी में रहते थे। मूल रूप से मेरे पति पिलखुवा के रहने वाले हैं। अताउरहमान की पत्नी का कहना है कि उसके पति का इलाज चल रहा है। कोरोना टाइम से वो किसी गंभीर बीमारी के मरीज हैं। एक दिन भी दवा न ले तो परेशानी हो जाती है। पुलिसवालों और एटीएस की टीम ने उसे इतना भी मौका नहीं दिया कि पति को दवा दे सके।
निकाय चुनाव में बवाल की आशंका
अब्दुल खालिक को हिरासत में लेने के बाद टीम उसको पिलोखडी पुलिस चौकी पर ले गई। जहां घंटो तक पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी से कई अहम जानकारी भी मिली हैं। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि आरोपी काफी दिनों से पीएफआई से जुड़ा हुआ है, सीएए हिंसा में युवक के शामिल बताया गया है। अचानक एटीएस की टीम आई और सपा नेता को उठाकर ले गई। अचानक छापे से इलाके में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि एटीएस के पास स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान किसी तरह का इनपुट मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है।
सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि एटीएस की टीम लिसाड़ीगेट थाने आई थी और उन्होंने एक सिपाही को लेकर पीर वाली में मलिक के घर दबिश देकर अब्दुल खालिक अंसारी को लेकर गई है। पीएफआई से जुड़े लोगों को पकड़ने की कार्रवाई एटीएस की टीम कर रही है। इसके साथ पुलिस भी सहयोग कर रही है।