मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के हापुड़ रॉड निवासी विकलांग महिला अपने विकलांग साथियो के साथ एसएसपी दफ्तर पहुची ओर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसकी छोटी बहन को शादी का झांसा देकर शारुख मेवाती नाम का युवक शारिरिक शोषण किया जब शादी की बात रखी तो शारुख ने शादी से इनकार करते हुए उसको छोड़ दिया है। वही पीड़ित परिवार के लोग लिसाड़ीगेट थाने के चक्कर काट रहे है ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही गई है।
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के हापुड़ रॉड स्थित एक हॉस्पिटल की प्रॉपर्टी मालिक ने आज एसएसपी कार्यालय पर पहुच कर थाना लिसाड़ीगेट पुलिस पर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी तीन मंजिला इमारत है जिसमें 2 मंजिल पर एक निजी अस्पताल है। महिला का आरोप है कि निजी अस्पताल में शारुख मेवाती नाम का युवक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये हॉस्पिटल में आया था । वही शारुख के हॉस्पिटल में आना जाना लगा हुआ है। शारुख पहले से ही शादी शुदा व्यक्ति है जिसके बच्चे भी है। विकलांग महिला का आरोप है कि शारुख का उसकी छोटी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शारुख मेवाती ने अपने आप को पीड़िता की बहन से कवारा कह कर उसके साथ शादी का झांसा देकर अवैध रिश्ता बनाया और उसके साथ धोखा देकर शारिरिक सम्बंध बनाता रहा। महिला का आरोप है कि जब शाहरुख मेवाती से उसकी बड़ी बहन ने शादी के लिये उसके सामने बात रखी तो शारुख ने शादी से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत थाना लिसाड़ीगेट पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी शारुख मेवाती के खिलाफ 376/323/354/392/506 में मुकदमा दर्ज कर दिया लेकिन अभी तक उस मुकदमे में कोई कार्यवाही नही की गई है बल्कि थाना लिसाड़ीगेट में आरोपी शारुख मेवाती के परिवार की ओर से पीड़ित महिला के जीजा यामीन के खिलाफ तहरीर देकर 676/120बी /388/576 में मुकदमा दर्ज करा कर पीड़ित के परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति को थाना लिसाड़ीगेट पुलिस द्वारा थाने में बुला कर सुबह से शाम तक बैठा लिया जाता है और उल्टा समझौते का दबाव बनाया जाता है यही नही आरोपी पक्ष की मिली भक्त होने पर पुलिस उल्टा पीड़ित के परिवार को परेशान कर रही है।
यहां तक कि आरोपी शारुख के परिवार वाले पीड़ित ओर उसके परिवार पर समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है । वही शारुख पीड़िता की वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता की बड़ी बहन आज एसएसपी कार्यालय अपने विकलांग साथियो के साथ पहुची ओर न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्यवाही की जा रही है । इस मामले में जांच की जा रही है आरोपी के परिवार की ओर से भी तहरीर दी गई है जांच चल रही है जो भी जांच में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।