बीते सोमवार को मेरठ में एक ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे युवक को स्टंट दिखाना भारी पड़ गया मामला मेरठ का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस युवक की स्टंटबाजी करते हुए ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर मौत हुई है वह एक ट्रैक्टर की प्रसिद्ध कम्पनी से जुड़ा था।
इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि ये वीडियो किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बढड़ा गांव का है । उन्होंने बताया कि ये वीडियो इसी सप्ताह सोमवार का है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को किसानों को उसकी खूबियां बताने के लिए डेमो के लिए खड़ा किया गया था।
इस दौरान ट्रैक्टर को एक तय स्पीड पर घुमाया जा रहा था। तभी आयशर कम्पनी के एक कर्मचारी ने उस ट्रैक्टर पर बैठकर उसका स्टेयरिंग संभाला और उसे तेज रफ्तार में घूमना शुरू कर दिया। ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे युवक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा हो गई। जिसमें इस दौरान अचानक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया था।
एसपी देहात कमलेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर स्टंट दिखाने वाला शख्स मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार डिंपल का था , जो कि भवानी ऑटोमोबाइल्स आयशर कंपनी मवाना में सर्विस करता था। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की खूबियां चलाकर दिखाने का आयोजन एक खेत में आयशर कंपनी के द्वारा कराया गया था । जहाँ ये दुखद हादसा हुआ है
ग्रामीणों को तरह-तरह के स्टंट करके ट्रैक्टर की खूबियां बता रहे स्टंटबाज युवक थे। बताया जा रहा है, तभी उनका क्लच से पैर फिसल गया। जिसके कारण उन्होंने ट्रैक्टर से कंट्रोल खो दिया। ओर ट्रेक्टर गति तेज होने की वजह से पलट गया। भीड़ ने तुरंत ड्राइवर को ट्रैक्टर से नीचे से निकाला। आनन-फानन उसे गढ़ रोड के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता तेजपाल व माता मुनेश देवी और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। उसका एक 5 साल का बेटा और एक 2 साल की बेटी है।
भीड़ के बीच अचानक हुआ हादसा ट्रैक्टर के शोरूम पर इस घटना को लेकर जब बात की गई तो उनकी तरफ से बताया गया कि वह आयशर कंपनी का कर्मचारी था। जिसका काम ट्रैक्टर चला कर दिखाना था। कंपनी की तरफ से आयशर ट्रैक्टर का दम दिखाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
आयशर एजेंसी के संचालक राहुल ने बताया, कंपनी का डेमो था, कंपनी की तरफ से उस ड्राइवर को हायर किया गया था। आयोजन या हादसे के संबंध में हमें जानकारी नहीं है। कंपनी की तरफ से ड्राइवर के परिवार की सहायता की जा रही है।
एसपी देहात ने बताया कि फिलहाल ये घटना बेहद ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मामले में जांच के निर्देश सम्बंधित थाना पुलिस को दिए गए हैं। हालांकि किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं कि गई है। उन्होंने कहा कि घटना दुखाड़ है कोशिश रहेगी कि भविष्य में कोई भी अगर इस तरह का आयोजन कर तो उन्हें रोका जाए।