मेरठ
मेरठ में अंडरग्राउंड टनल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

मेरठ :- दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में अंडरग्राउंड टनल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। छठी और आखिरी टनल जो भैंसाली से बेगमपुल तक बनाई जा रही है, का ब्रेकथ्रू बस अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। मेरठ में सम्पूर्ण अंडरग्राउंड सेक्शन की लंबाई लगभग 5.5 किमी है और इसमें से 100 से भी कम का हिस्सा टनल निर्माण के लिए बाकी है।
मेरठ में तैयार की जा रही इस आखिरी टनल की लंबाई लगभग एक किमी है । यह टनल, सुदर्शन 8.2 (टनल बोरिंग मशीन) द्वारा बनाई जा रही है और इसके निर्मित होते ही मेरठ में अंडरग्राउंड सेक्शन में टनलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। भैंसाली से बेगमपुल की ओर निर्मित की जा रही इस टनल का ब्रेकथ्रू बेगमपुल रिट्रीविंग शाफ्ट में किया जाएगा।
भैंसाली से मेरठ सेंट्रल के बीच मेरठ की पहली टनल बनाने के लिए टीबीएम 8.1 को भैंसाली लॉन्चिंग शाफ्ट से अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक 15 महीनों के भीतर मेरठ में सभी 6 टनलों का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण करना, मेरठ वासियों की सुविधा के लिए तैयार हो रहे विश्वस्तरीय आरआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस एवं मेरठ मेट्रो कॉरिडोर पर मेरठ में, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशन हैं। इन स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए तीन भागों में दो समानांतर टनल का निर्माण किया जा रहा है, यानी कुल छह टनल निर्मित की जा रही है।
भैंसाली से मेरठ सेंट्रल, गांधी बाग से बेगमपुल और भैंसाली से बेगमपुल के बीच इन समानान्तर टनलों का निर्माण किया जा रहा है। भैंसाली से मेरठ सेंट्रल और गांधी बाग से बेगमपुल के बीच की दोनों समानान्तर टनल पहले ही बनकर तैयार हो चुकी हैं। वर्तमान में भैंसाली से बेगमपुल के बीच बनाई जा रही समानान्तर टनल की पहली टनल को टीबीएम 8.1 द्वारा जून 2023 में तैयार किया था और अब इसकी दूसरी समानान्तर टनल भी पूर्ण होने जा रही है। मेरठ में सभी टनल के निर्माण के लिए लगभग 35 हज़ार टनल सेगमेंट्स का प्रयोग किया गया है।
इन टनल सेगमेंट की कास्टिंग एनसीआरटीसी के शताब्दी नगर स्थित कास्टिंग यार्ड में, सुनिश्चित गुणवत्ता नियंत्रण के साथ की जा रही है। टनलिंग प्रक्रिया में, प्री-कास्ट सेगमेंट को बोर की गई टनल में इंसर्ट किया जाता है और सात सेगमेंट्स को जोड़कर एक रिंग का निर्माण किया जाता है। इन सेगमेंट और रिंग को बोल्ट की मदद से जोड़ा जाता है।
इस सेक्शन में यह टनल शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाक़ों को पार करती हुई, बेगमपुल नाले के नीचे से होती हुई बेगमपुल स्टेशन तक पहुंच रही है। सुदर्शन 8.2 द्वारा नाले को पार करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया गया और विशेषज्ञों द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई। इस सेक्शन में 600 मीटर रेडियस का एक बहुत ही तीखा मोड़ भी था, यहां टीबीएम द्वारा टनलिंग करना एक कठिन काम था। इस टनल का ब्रेकथ्रू ज़मीन से लगभग 14 मीटर गहराई में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि रैपिडएक्स टनलों का व्यास 6.5 मीटर है जो 180 किमी प्रति घंटे की समान डिजाइन गति के साथ चौड़े एवं ऊँचे रोलिंग स्टॉक के लिए विश्व में निर्मित अन्य टनलों के वैश्विक बेंचमार्क की तुलना में काफी अनुकूलित है। देश में अन्य रेल-आधारित शहरी सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों की तुलना में, यह पहली बार है जब इतने बड़े आकार की सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।
मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल भूमिगत स्टेशनों में से मेरठ सेंट्रल और भैंसाली, मेरठ के मेट्रो स्टेशन हैं, जबकि बेगमपुल आरआरटीएस स्टेशन है, जहां मेट्रो और आरआरटीएस दोनों सेवाएं मिलेंगी। एनसीआरटीसी मेरठ में आरआरटीएस नेटवर्क पर ही स्थानीय पारगमन सेवाएं, मेरठ मेट्रो प्रदान करने जा रहा है, जिसमें 23 किमी की दूरी में 13 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि संपूर्ण कॉरिडोर को 2025 तक जनता के लिये परिचालित कर दिया जाए।
मेरठ
भारती फाउंडेशन का गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम भागीदार सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाता है

मेरठ : भारती फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम (क्यूएसपी) विभिन्न हस्तक्षेपों के माध्यम से छात्रों के बीच व्यापक विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। सरकारी स्कूलों में अनुकूल शिक्षण माहौल के निर्माण पर जोर देते हुए, क्यू-एस-पी ने छात्रों और शिक्षकों दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। कार्यक्रम ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 850 से अधिक भागीदार सरकारी स्कूलों में छात्रों के समग्र विकास और स्कूल के माहौल में समग्र सुधार के लिए सह-शैक्षणिक हस्तक्षेप की सफलतापूर्वक सुविधा प्रदान की है। कार्यक्रम से 3.5 लाख से अधिक छात्र और 13,000 से अधिक शिक्षक लाभान्वित हुए हैं।
QSP के तहत और DIET, दुमका के सहयोग से हाल ही में झारखंड के दुमका में आयोजित एक जिला स्तरीय TLM शिक्षकों के लिए कुछ अलग हटकर सोचने, नयी और नवीनतम शिक्षण सामग्री बनाने में और उनके कौशल का उपयोग करने के लिए एक मंच का काम करता है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कुमार हर्ष, प्राचार्य सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, अनुराग मिंज, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, मधुश्री- प्रभारी प्राचार्य डायट, अजय कुमार गुप्ता, सदस्य झारखण्ड अकादमिक कौंसिल, प्रियंकर परमेश, संकाय सदस्य इत्यादि उपस्थित थे। सर्वश्रेष्ठ TLM डिजाइन करने के लिए 12 शिक्षकों को एजुकेशनल रॉकस्टार अचीवर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये शिक्षण अधिगम सामग्रियां उन अधिगमों का परिणाम हैं जो शिक्षकों को उनकी दिन-प्रतिदिन की कक्षाओं के अनुभवों से प्राप्त हुए हैं। सरल अभिनव समाधानों के साथ, इन शिक्षण अधिगम सामग्रियों को नया बनाया जा सकता है, जिससे विद्यार्थियों के लिए सीखना अधिक आसान और आनंददायक हो जाएगा।
क्यूएसपी जिन प्रमुख क्षेत्रों में काम करता है उनमें से एक, स्कूलों को सीखने के जीवंत संस्थानों में बदलने के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण बनाकर स्कूल नेतृत्व और शिक्षकों की भागीदारी को मजबूत करना है। इस स्तंभ के तहत, दुमका के 35 भागीदार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नवीन शिक्षण-शिक्षण सामग्री के माध्यम से छात्रों के लिए सीखने के माहौल को समृद्ध करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
मेरठ
विधायक के आमरण अनशन धरना स्थल पर देर रात रागनी ओर शायरी एक साथ

मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे सपा विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों ने देर रात तक धरना स्थल पर माहौल बनाये रखा वही देर रात धरना स्थल पर रागनी ओर मुशायरा भी हुआ जिसमें मेरठ के शायरों ने अपनी शायरी से लोगो की वाह वाहिया बटोरी वही मुशायरे की शुरुआत रागनी से हुई ओर कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा ओर रागनी गाई।
देर रात कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर महानगर अध्यक्ष आदिल चोधरी के नेतृत्व में मुशायरे का प्रोग्राम रखा गया साथ ही मेरठ के रागनी गाने वाले कलाकारों को भी बुलाया गया । धरना स्थल पर कलाकारों ने रागनी के गीतों से लोगो मे जोश भर दिया तो वही मुशायरे की शुरुआत करते हुए शायरों ने विधायक अतुल प्रधान की शान में शायरी पेश की। वही शायरो ने अपने कलाम में मोहब्बतों के रंग बिखेरे ओर विधायक अतुल प्रधान को लोगो का मसीहा कहा।
उन्होंने कहा कि इस देश की खूबसूरती हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा कायम रखना है और यही वजह है कि विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन पर सभी मजहब के लोग शामिल है उन्होंने कहा कि जिसका नेता दिन ओर रात नही देखता है ओर जनता के लिये आमरण अनशन पर बैठ गया हो उस विधायक का साथ हर मज़हब ओर हर जाति के लोग साथ देने के लिये धरना स्थल पर मौजूद है उन्होंने ये भी कहा कि जब तक अनशन चलेगा तब तक सब लोग विधायक अतुल प्रधान के साथ है।
किसान नेता तालिब रिज़वी ने बताया कि मौसम ठंडा होने और मच्छरों की वजह से लोग रात में आराम नही कर पा रहे है जिसकी वजह से रात भर जग कर रात काटनी पड़ती है तो इसी को देखते हुए आज रात में रागनी ओर मुशायरे का प्रोग्राम रखा गया था जिससे लोगो का टाइम पास हो सके और लोग बोर ना हो । उन्होंने बतलाया कि ये सभी वो कलाकार है जो अतुल प्रधान को अपना भाई अपना बेटा समझते है और साथ देने के लिये यहां आये हुए है।
मेरठ
विधायक अतुल प्रधान ने आमरण अनशन पर किया सुंदर कांड का पाठ

मेरठ। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को निजी अस्पतालों खिलाफ चल रहा एमएलए अतुल प्रधान का आमरण अनशन दूसरे भी जारी रहा। इस दौरान उन्हाेंने अपने जन्म दिन पर अनशन पर बैठे हुए मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ कराया।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए न्यूटिमा कहा कि सबको पता है 2014 से अस्पताल कागजों में पार्किग स्थल दिखाकर वहां पर अपनी ओपीडी कर रहा था। ऐसा भी नहीं अधिकारियों को पता नहीं था। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा हुआ है। सील की कार्रवाई रूकने पर बोलते हुए विधायक अतुल प्रधान ने कहा आप को खुद पता है कि किस कारण से सिलिंग टली है। अस्पताल 2014 से कानून काे तोडता हुआ आ रहा था। नोटिस मिलने के बाद भी अस्पताल जवाब नहीं दे रहा था। नोटिस का जवाब न देने पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने सीज की कार्रवाई का नोटिस जारी किया। जब कि अस्पताल को एक सप्ताह में जवाब देना था।
उन्होंने नियम सबके लिए बराबर है अगर अस्पताल वाले हाई कोर्ट का रुख करते है वहां पर भी उन्हें असफलता मिलेगी। उन्होंने बताया उनका मकसद किसी अस्पताल को बदनाम करना नहीं है। बल्कि व्यवस्था को सुधार को लेकर है। उन्होंने बताया उन्हें रालोद, आजाद अधिकार सेना , असपा, सामाजिक संगठन, भीम आर्मी का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा यह लडाई उनकी नहीं बल्कि जनता है। जिनका खून प्राइवेट अस्पताल वालों द्वारा चूसा जा रहा है। जब तक पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो उनका अनशन जारी रहेगा।
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ3 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा