मेरठ में सोमवार को सुबह-सुबह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एक टावर में आग लगी है आग लगने से आसपास के लोगो मे हड़कम मचा हुआ है। वही इसी रूट पर लगातार कांवड़ यात्रा चल रही है। ऐसे में अचानक इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया रहा है। सूचना पर मौके पर सीओ दौराला शुचिता सिंह सहित पुलिसबल भी पहुंचा है। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां लगी हैं।
आग शिव कांप्लेक्स की दुकानों में लगी है। जिसे बुझाया जा रहा है। आग लगने के बाद धुआं उठता देख काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को वहां से हटाया है। आग टावर की कई दुकानों में पहुंच गई। दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग के कारण दुकानों में काफी धुंआ भर गया। वहां लोग जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका। मास्क और रूमाल पहनकर किसी तरह आग बुझाई जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक बेकरी शॉप में ओवरलोड के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, इसकी वजह से आग लग गई। आग पास की दूसरी दुकान तक फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जनहानि नहीं है, माल का नुकसान है।