मेरठ में आज 2/06/2023 शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला परिसर स्थित कांशीराम शोध पीठ परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
प्रत्येक रूम का सीसीटीवी फुटेज को देखा इसके पश्चात वह निरीक्षण करने के लिए कक्षाओं में पहुंची इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से भी बातचीत की। तत्पश्चात उन्होंने ड्रोन के माध्यम से भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने खुद ड्रोन उड़ा कर देखा। परीक्षा केंद्र प्रमुख को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने उड़न दस्ते के प्रमुख प्रोफेसर शिवराज पुंडीर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराई जाएं परीक्षा केंद्रों का उड़न दस्तों के माध्यम से औचक निरीक्षण किए जाए। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार प्रोफेसर शिवराज पुंडीर, प्रोफेसर एके चौबे डॉक्टर दुष्यंत कुमार चौहान डॉ अजय कुमार इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।