मेरठ। विवि के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को साइंस डे को सेलिब्रेट किया गया। आल इंडिया मेडिकल साइंस न्यू दिल्ली से आई रिसर्च ऑफिसर डॉक्टर स्वाति वार्ष्णेय ने अनकवरिंग हिडेन वर्ल्ड ऑफ़ हॉस्पिटल फैब्रिक्स टॉपिक पर व्याख्यान दिया और बताया कि किस तरह से डॉक्टर के लैब कोट और वहा प्रयोग में आने वाले कपड़ो के फैब्रिक में किस प्रकार जीवाणु अटैच रहते है और संक्रमण कर सकते है।
डॉक्टर स्वाति हॉस्पिटल में प्रयोग में आने वाली फैब्रिक पर जीवाणुओं का अध्ययन कर रही है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग के छात्रों को नेशनल साइंस डे की शुभकामनाएं दी और साइंस डे की विस्तृत जानकारी दी और सैनिटाइजेशन, स्टरलाइजेशन और डिसइंफेक्टेंट के प्रयोग के बारे में बताया। संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने हॉस्पिटल से होने वाले इन्फेक्शन से छात्रों को सावधान किया और बताया कि किस प्रकार से हम सावधानी बरते कि संक्रमण से बच सके। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉक्टर अश्वनी शर्मा, डॉक्टर कपिल स्वामी, डॉक्टर दिलशाद अली, डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मण नागर और डॉक्टर पायल मौजूद रहे।