प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार में गरीब कल्याण और विकास को अपना हथियार बनाएं साथ ही कहा कि कार्यकर्ता चुनाव में चार जातियां महिला किसान गरीब और युवाओं का आशीर्वाद लेकर 370 सीटों का लक्ष्य हासिल करने में जुड़ जाए उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह महेश आंकड़ा नहीं बल्कि भाजपा की भावना है।
यह श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संघर्ष किया था पीएम मोदी ने भारत मंडप में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक को संबोधित किया उन्होंने कहा 10 साल के कार्यकाल में मैं हुए जनकल्याणकारी कार्यों का प्रचार प्रसार कर हम 370 सीटे हासिल कर सकते हैं इसके लिए कार्यकर्ता अगले 100 दिनों में बोथ स्तर पर मतदान मतदाताओं से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां पहुचाये।
पीएम ने कहा कि इस बार हर सीट पर भाजपा का सिर्फ एक ही उम्मीदवार होगा कमाल का फूल उम्मीदवारों का चयन होता रहेगा लेकिन कमल को जीतने के लिए हर कार्यकर्ता को कम पर लगना चाहिए उन्होंने कहा कि 10 सालों में महिला गरीब किसान और युवा के जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं हमें इन्हीं चार वर्गों को आशीर्वाद हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी