मेरठ के थाना सीवी लाइन क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करने वाला युवक वार्ड 44 से पार्षद बताया जा रहा है। आरोप है कि पार्षद ने पशु प्रेमी के साथ अभद्रता कर मारपीट की है। वही पीड़ित ने पार्षद की गुंडाई का वीडियो पुलिस को सौपा है। वही पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मामले को संज्ञान में लेने के बाद समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। वही थाना सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
थाना सिविल लाइन मोहनपुरी स्थित वार्ड 44 से पार्षद उत्तम सेनी का मारपीट करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग आपस मे मारपीट कर रहे है। पार्षद का खुलेआम महिला और युवक को पीटते हुए वहां के लोगो ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जब पार्षद से वायरल वीडियो के बारे में बात की तो पार्षद उत्तम सेनी ने कहा कि वायरल वीडियो एक सप्ताह पहले का है जब नगर निगम की टीम कुत्तों को उठाने के लिये पहुची थी। तो पशु प्रेमी ने नगर निगम टीम का विरोध किया और उनके साथ अभद्रता की।
पार्षद ने बताया कि पशु प्रेमी की नगर निगम कर्मचारियों के साथ हाथापाई हो गई थी जिसकी सूचना मिलने के बाद पार्षद होने के नाते में वहां गया और बीच बचाव कराया उन्होंने कहा कि मारपीट की बात निराधार है। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि पार्षद के खिलाफ मारपीट करने और अभद्रता करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस कार्यवही की जगह मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी रत्नेश सिंह का कहना है की आरोप निराधार है। वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद पार्षद पर कार्यवाही की जाएगी।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी