धर्म- अध्यात्म
मोहर्रम की 4 तारीख में लाला के बाजार में मजलिस

मेरठ में मोहर्रम की 4 तारीख 23 जुलाई 2023 (4 मुहर्रम 1445 हिजरी ) आज 4 मुहर्रम को शहर की सभी इमाम बारगाहो में मजलिसो मातम का सिलसिला जारी रहा।
मेरठ के पुराने शहर लाला के बाज़ार में इमाम बारगाह छोटी करबला में मौलाना सय्यद अब्बास बाक़री नें ” करबला जलवा गाह – ए – विलायत ” मजलिस शुरू करते हुए कहा “करबला इश्क-ए – इलाही की जलवाह गाह है जहां पर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम नें इन्सानी रूहो को इस तरह प्रभावित किया कि वह 70 हजार बार अपने जिस्मों की कुर्बानी देने के लिए तैयार थीं। ” मौलाना नें मसाइब में जुलजनाह की वफादारी का ज़िक्र किया । मजलिस में सोज़ ख्वानी फैसल अली नें पढ़ी ।
मौलाना आबिद रिज़वी नें अज़ाखाना ए शाहे कर्बला वक़्फ मनसबिया में मजलिस को पड़ते हुए “कर्बला पैग़ाम ए इंसानियत” को खिताब किया । मजलिस में मौलाना नें हज़रत अली के फज़ाइल पढ़े और हज़रत अली अकबर के मसाइब पढ़कर सोगवारो को अशकबार किया । मजलिस में सोज़ ख्वानी क़ैसर अब्बास ज़ेदी नें की । भारी संख्या में अक़ीदत मन्दों ने शिरकत की और नम आंखों के साथ हज़रत फातिमा को उनके बेटे इमाम हुसैन(अ.स) का पुरसा दिया। शहर की दूसरी इमामबारगाहो में भी अपने निर्धारित समय पर मजलिसो और मातम का सिलसिला जारी रहा।
मग़रिब की नमाज के बाद थाना देहली गेट स्थित अज़ाखाना डॉक्टर मौहम्मद इक़बाल से जुलूस-ए-अलम बरामद हुआ। इस जुलूस के संयोजक शाह अब्बास सफवी थे । जुलूस देर रात इमामबारगाह छोटी करबला पहुंच कर समाप्त होगा शहर की सभी मातमी अंजुमनों ने नौहा ख्वानी और मातम किया।
मीडिया प्रभारी डॉ इफ्फत ज़किया ने कहा कि कल भी थाना कोतवाली स्थित बुङाना गेट के अज़ाखाने से जुलूस -ए – जुलजनाह बरामद होगा । जो शहर की अलग अलग इमाम बरगाहो से होता हुआ वापस बुङाना गेट की इमाम बरगाह में समाप्त होगा ।
धर्म- अध्यात्म
करवा चौथ पर ब्यूटीपार्लर बना एलआईयू कार्यालय

मेरठ। करवा चौथ पर बुधवार को जहां पूरे देश में सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रहीं हैं। पति के लिए सोलह श्रृंगार कर रही हैं। वहीं मेरठ का एलआईयू दफ्तर ब्यूटी पार्लर बन गया। दफ्तर में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में ही अपने मेंहदी लगवाई।
बता दें महिला पुलिसकर्मियों के अनुसार ड्यूटी के कारण तैयार होने का समय नहीं मिला। मेंहदी भी नहीं लगवा पाईं। इसलिए अब ऑफिस में ही शगुन कर रही हैं। नौकरी भी करनी है। बुधवार को दफ्तर का नजारा देखने वाला था। एलआईयू विभाग में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी अपने हाथों में आर्टिस्ट से मेहंदी लगवा रही हैं। इसका बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बकायदा ब्यूटीशियन को बुलाया गया। जिसने वहां पर तैनात महिला कर्मचारियों को हाथों में मेहंदी लगायी। एक महिला पुलिसकर्मी की प्रोफाइल से अपलोड किया गया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक मेंहदी है रचने वाली..भी बज रहा है।
धर्म- अध्यात्म
करवा चौथ से पूर्व बाजारों में जमकर खरीददारी करने में जुटी महिलाएं

मेरठ । एक नवम्बर को होने वाले करवाचौथ के लिए बाजार गुलजार हो गए हैं। रविवार को छुट्टी के कारण दोपहर से रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी। ब्यूटी पार्लर से लेकर सोने चांदी की दुकान तक महिलाओं की भीड उमड रही है। सास और बहुएं एकसाथ शॉपिंग कर रही है। बुटीक से डिजाइनर ड्रेस और मीना बाजार से मैचिंग की चूड़ियां खरीदी गईं। पर्व के मद्देनजर विशेष छूट दी जा रही है।
एक नवम्बर बुधवार को करवाचौथ मनाया जाएगा। इससे पूर्व ब्यूटी पार्लर में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। यहां पर तरह-तरह के पैकेज दिए जा रहे हैं। सास, बहू और ननद में एक का मेकअप निशुल्क है। कपड़ों और साड़ियों पर 25 से55 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। कई परिधानों पर छूट दी जा रही है। मीना बाजार घंटाघर, सदर, शारदा रोड, भगत सिंह मार्केट, वैली बाजार ,शास्त्री नगर, जाग्रति विहार, लालकुर्ती आदि क्षेत्रों में चूड़ियों की दुकानों पर भारी भीड़ है। महिलाओं को राजस्थानी और गुजराती स्टाइल की चूड़ियां लुभा रही हैं। हैदराबाद स्टॉक भी महिलाओं को पसंद आ रहा है। लाख, वेलवेट, कुंदन, रेशम और कांच आदि सभी प्रकार की चूड़ियों की मांग है।महिलाओं के सोलह शृंगार में बिछिया, पायल और मंगलसूत्र सबसे महत्वपूर्ण हैं।
सराफा दुकानों पर डिजाइनदार आभूषण बने महिलाओं के बने पहली प्रसंद
रविवार को सराफा बाजार समेत अन्य सुनार की दुकानों पर भारी संख्या में महिलाओं ने बिछिया और पायल खरीदी। इस बीच लाइटवेट अंगूठी और चेन आदि की भी खरीदारी की जा रही है। बाजार बंद होने तक सराफा दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। सोने चांदी के अलावा आर्टिफिशियल आभूषण भी महिलाओं को काफी भा रहे है।रेडिमेड गारमेंट्स व साडी की दुकानों पर काफी भीड महिलाओं को देखी जा रही है। खरीदारी भी रिकॉर्ड हो रही है।
ब्यूटी पार्लर पर चल रही वेटिंग
करवा चौथ पर अपने को सजने व सवारने की होड़ लगी हुई है। इसका अंदाजा आपको ब्यूटी पार्लर पर चल रहे वेटिंग को देख कर लग जाएगा। जहां पर ब्यूटी पार्लर में सिमित संख्या में कर्मचारी काम करते थे वहीं कारवा चौथ को देखते हुए संचालिकाओं ने प्राइवेट कर्मचारी को पकड़ लिया है। जिसमें महिलाए व पुरूष शामिल है। अपने को संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर में खुल का पैसा खर्च कर रही है। एक संचालिका ने अपना नाम छापने की शर्त पर बताया कि दो से चार हजार महिलाएं अपने को संवारने के लिए खर्च कर रही है।
हाथों को डिजाइन तरीके से मेहंदी रचा रही महिलाएं
करवा चौथ पर सबसे ज्यादा महिलाएं अपने को संवारने में मेहनत करती है। उसी में हाथ सबसे महत्वपूर्ण है । शहर के बाजार में सड़क के किनारे हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए जगह-जगह पर युवतियां व युवक दिखाई दे रहे है। अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं को घंटे तक इंतजार किया जा रहा है।
धर्म- अध्यात्म
वाल्मीकि समाज की मैला ढोने की प्रथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की समाप्त : विनीत शारदा

मेरठ। शनिवार को पल्लवपुरम फेज दो में बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने संबोधन में कहा कि वाल्मीकि समाज का ऋण हम लोग नहीं उतार सकते हैं। आज महापुरुष महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। जब जब हिंदू समाज पर आतताइयों का हमला हुआ है तब तब वाल्मीकि समाज रक्षक बन कर हिंदू समाज की रक्षा करता आया है।सनातनधर्म का अपमान करने वालों को भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा अगर पार्टी ने मौका दिया तो वे वाल्मीकि समाज का यह ऋण उतारने का भरसक प्रयास करेंगे। यह बातें पल्लवपुरम फेज दो की डबल स्टोरी कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि कृष्ण के रूप में मोदी है तो अर्जुन के रूप में योगी है। दोनो की जोड़ी सनातन धर्म की रक्षा करती आयी है आगे भी करेगी। शारदा ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी। उत्तर प्रदेश की 80 सीट एवं देश की 400 सीट भाजपा जीतेगी। वही विपक्ष पर जमकर बरसे कहा कि विपक्ष रूपी गठबंधन नहीं बल्कि यह इंडिया का ठग गठबंधन है। जो अपनी अस्तित्व की आखरी लड़ाई लड़ रहा है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष जयवीर राणा , सभासद विक्रांत ढाका, अनिल प्रकाश, संजय गुप्ता, डॉ. बी एस उपाध्याय, राकेश लाखन सहित सैकड़ों व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा