मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव से एसएसपी कार्यालय पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने अपने सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर उनके देवर रवि का एनकाउंटर कर सकती है।
दरअसल, कश्यप और ठाकुर बिरादरी के बीच पुराने विवाद चल रहे हैं। 2019 में ठाकुर बिरादरी के लोगों ने कश्यप समाज के धीर सिंह की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पांच आरोपी ठाकुर समाज के लोग जेल गए थे। हाल ही में जेल से छूटकर आए रिंकू नामक ठाकुर युवक की 1 सितंबर को हत्या हो गई, जिसके आरोप में कश्यप समाज के सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इनमें से चार आरोपी मृतक धीर सिंह के परिवार से हैं।
धीर सिंह की पत्नी डॉली ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस उनके देवर रवि को रिमांड पर ला रही है, और ठाकुर समाज के प्रभाव में आकर उसका एनकाउंटर करने की साजिश रच रही है। डॉली का कहना है कि पुलिस ठाकुर समाज के साथ मिली हुई है, और इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है।
परिवार की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार के अनावश्यक कदम नहीं उठाए जाएंगे। परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने उचित जांच का आश्वासन दिया है।
इस मामले ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है, और अब सबकी नजर पुलिस की अगली कार्रवाई पर है।