मेरठ में मामा की बारात में गाजियाबाद से आई तीन साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी। पहले शादी समारोह से बच्ची को रात में किडनैप कर लिया गया था। इस मामले में अभी तक आरोपीयो की कोई गिरफ्तारी नही हुई है। वही पीड़ित परिवार ने आज एसएसपी दफ्तर का घिराव कर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला थाना भावनपुर का है जहाँ कुछ समय पहले 3 वर्षीय बच्ची की निर्मल हत्या कर दी थी और उस बच्ची का शव को श्मशान में फेंक दिया गया था। सुबह जब परिवार को पता चला तो परिवार श्मशान पहुँचा ओर बच्ची के शव को देख कर माहौल गरमा गया। बच्ची के शव पर घाव के निशान थे और प्रेवेट पार्ट पर भी जख्म थे।वही आज एसएसपी कार्यालय पर बच्ची के परिजन ओर किसान यूनियन के लोगो ने एसएसपी दफ्तर का घिराव किया। परिजनों का आरोप है कि पिछले 2 महीनों से बच्ची की हत्या का आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है। ओर परिवार थानों के चक्कर काट रहा है। बच्ची की नानी सुनीता का आरोप है कि उसकी धेवती की हत्या की गई है। उसकी नानी ने बताया कि उसकी धेवती की हत्या शादी में आये वेटरों ने की है।
सुनीता ने बताया की शादी की रात बच्ची के माता पिता का वेटरो से कुछ कहासूनी हो गई थी जिसके बाद वेटरों ने भूकतलेंगे जैसी धमकी दी इसके चलते शादी में आये महमानों ने दोनो को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था। लेकिन तीनो वेटर धमकी देते हुए वहां से चले गये ओर सुबह बच्ची का शव गाँव के पास कुछ दूरी पर श्मशान में मिला। इसकी सूचना मिलते ही भावनपुर पुलिस मौके पर पहुची ओर गाँव के ही तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। ओर अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई है पुलिस जांच की बात करती है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही करती इसको लेकर आज पीड़ित परिवार ने एसएसपी का घेराव किया और न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी मेरठ विपिन टांडा का कहना है कि पीड़ित परिवार से वार्ता हुई है। पुलिस जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा थाना अपनी कार्यवही में निष्पक्षता से कार्य कर रहा है।