Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

बरेली

मुस्लिम महिला ने पेश की भाईचारे की मिसाल

Avatar photo

Published

on

Spread the love

उत्तर प्रदेश: मुस्लिम महिला ने पेश की भाईचारे की मिसाल, आर्थिक तंगी से जूझे रहे हिंदू परिवार की बेटी की शादी कराई…

जहां एक तरफ कुछ लोग समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो समाज को भाईचारे का पैगाम दे रहे हैं!

बरेली की समयुन खान ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रहे हिंदू परिवार की लड़की की शादी कराई हैं!

बरेली के सुभाष नगर की पाल कॉलोनी में रहने वाले गरीब हिंदू परिवार की बेटी तान्या का कन्यादान मुस्लिम समाज की समयुन खान ने हिंदू रीति रिवाज से किया हैं!

आपको बता दे कि, तान्या के पिता मोची का काम करते हैं इसलिए घर में कुछ और आय का साधन नहीं हैं, गरीबी के चलते बेटी की शादी करने में काफ़ी रूकावटे आ रहीं थीं लेकिन मुस्लिम महिला ने इस परिवार की सभी रुकावटों को दूर कर दिया!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बरेली

डीजी होमगार्ड को पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने भेजा जवाब, आलोक से विवाद मेरा व्यक्तिगत मामला,

Avatar photo

Published

on

Spread the love

डीजी होमगार्ड को पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने भेजा जवाब, आलोक से विवाद मेरा व्यक्तिगत मामला, कोर्ट में ही पक्ष रखेगी, इस्तीफा नहीं दिया… लोग अफवाह फैला रहे।

उत्तर प्रदेश : बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा की यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। वाद पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय में ही वह अपना पक्ष रखेंगी।प्रयागराज में धूमनगंज इलाके के रहने वाले सफाई कर्मी आलोक मौर्य ने पिछले दिनों डीजी होमगार्ड को शिकायत की थी। आरोप था कि उनकी पत्नी का एक कमांडेंट के साथ अफेयर चल रहा है। उन्होंने वसूली की सूची भी वायरल की थी। इसके अलावा उन्होंने जान से मारने और धमकी देने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले में डीजी होमगार्ड ने जांच के आदेश दिए थे। जिस पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।

सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें निकलीं कोरी अफवाह..

ज्योति मौर्या ने बताया कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें कोरी अफवाह है। वह नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं। आलोक मौर्य ने उन पर झूठे अनर्गल और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। वह अपने जीवन में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही हैं।

ज्योति मौर्या का अभद्र बातचीत का वीडियो वायरल।

दूसरी तरफ, आलोक मौर्या का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति मौर्या ने उनके साथ बेवफाई की. होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्या का अफेयर है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति और ससुराल वालों को जातिसूचक शब्द कहते हुए नजर आ रही है।दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ज्योति मौर्या का है. बरेली में भीम आर्मी #bhimarmy ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Continue Reading

बरेली

यूपी के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद

Avatar photo

Published

on

Spread the love

यूपी के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद।

बरेली :- ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी करते रहे, लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था.

इसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है. इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से आलोक के खिलाफ इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है, लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया. जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है.

मीडिया की टीम ने उनके गांव पहुंचकर उनके पिता पारसनाथ मौर्य से खास बातचीत की. इस मामले अधिकारी जानकारी ली.  बातचीत के दौरान SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया ”ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है. और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापवाया गया था. जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं….

उन्होंने आगे कहा ”’जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है?”. ज्योति के पिता बोले कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यही विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है. जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए?

Continue Reading

बरेली

Bareilly News: मस्जिद के कमरे में मिला आलिम का शव, परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मोहम्मद फैजान बरेली में आला हजरत दरगाह के पास मदरसे से आलिम की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात उसका शव गांव तिगरी स्थित मस्जिद के कमरे में मिला। 

बरेली जिले के शाही के गांव तिगरी में शुक्रवार रात 19 साल के युवक फैजान का शव मस्जिद के कमरे में मिला। वह रिछा स्टेशन का रहने वाला था और तीन दिन पहले घर से यहां आया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शाही थाने में हंगामा किया।

फैजान के भाई रिजवान ने बताया कि उनका भाई मोहम्मद फैजान बरेली में आला हजरत दरगाह के पास मदरसे से आलिम की पढ़ाई कर रहा था। तिगरी गांव की मस्जिद के इमाम अब्दुल मुस्तफा तीन दिन पहले उनके घर आए थे। वह उनके भाई को बुलाकर ले गए।

हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश 

उन्होंने बताया था कि उनके घर में शादी है। चार दिनों तक मस्जिद में इमाम का काम देखना है। शुक्रवार रात उन्हें भाई की हत्या की सूचना मिली है। शव जिस तरह से चारपाई पर रखा है, उससे लग रहा है कि हत्या करके आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। उधर, परिजनों का आरोप है कि उनके आने से पहले पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Continue Reading

Trending

Updates