नगर निगम मेरठ द्वारा कबाड़ से जुगाड अभियान के अंतर्गत बनाए गए चरखे को स्वचालित करने के उपरांत मा• मुख्यमंत्री जी के 11 मार्च 2023 के मेरठ दौरे के दौरान जेल चुंगी स्थित स्वचालित चरखा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
मेरठ नगर निगम द्वारा स्वचालित चरखे को शासन द्वारा इतना पसंद किया गया की मेरठ से लखनऊ चरखा लाने के लिए उच्च अधिकारियों के द्वारा मेरठ नगर निगम को निर्देशित किया गया….
आज 29 मई को स्वचालित चरखा मेरठ से लखनऊ पहुंच गया है… जिसको लखनऊ स्थित इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर ऑडिटोरियम में लगाया गया है, 1 जून को मा• मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में होनी है वर्कशॉप जिसमे सभी निर्वाचित महापौर, चेयरमैन व सभी नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारियों रहेंगे उपस्तिथि। कार्यक्रम उपरांत चरखे को नगर निकायों निदेशालय उत्तर प्रदेश में लगाया जाएगा।
नगर निगम द्वारा यह स्वचालित चरखा कबाड़ से जुगाNड अभियान के अंतर्गत बनाया था, नगर आयुक्त की प्रमुखता के कार्यों में शामिल है कबाड़ से जुगाड के कार्य।
लगातार शासन स्तर से होती रहती है कबाड़ से जुगाड कार्यों की प्रसंशा…
नगर निगम मेरठ मयंक मोहन व इको इंडिया इंकोवेशन से अभिषेक यादव व टीम लेकर पहुंची है यह चरखा मेरठ से लखनऊ।
1 जून 2023 को लखनऊ में होने वाले शासन स्तर के कार्यक्रम हेतु लगाया जाएगा, यह चरखा मेरठ में मा• मुख्यमंत्री जी के 11 मार्च के भ्रमण के दौरान चर्चाओं का विषय बना हुआ था…
इको इंडिया इन्नोवेशन के एडमिन मैनेजर अभिषेक यादव ने बताया की यह हमारे लिए भी बढ़ी उपलब्धि है की हमारे द्वारा निरंतर वेस्ट टू वंडर पर किए जा रहे कार्य जनता को पसंद आ रहे है और उनकी प्रशंसा हो रही। यह चरखा नगर निगम मेरठ द्वारा बनवाए हम स्वचालन हेतु दिया गया था जिसको हमारी टीम के सदस्यों ने स्वचालन हेतु तैयार किया था। परंतु आज पूरा चरखे का निर्माण किया गया है।