योग चितंन के माध्यम से कार्य करने की उर्जा प्रदान करता है – स्वामी कर्मवीर
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न् स्थानों पर याेग शिविर का आयोजन
मेरठ। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में सुविख्यात योग गुरु स्वामी कर्मवीर के सानिध्य में आयोजित योग शिविर का चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चंद प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसमे बडी संख्या में जनप्रतिनिधि से लेकर महिला , पुरूष व बच्चे शामिल हुए सम्मिलित हुआ। शिविर शिविर में योग की विभिन्न क्रेियाओं को योग गुरू स्वामी कर्मवीर ने कराते हुए बताया कि योग करने के कितने फायदे है।
स्वामी कर्मवीर ने शीर्षासन, भुजंग आसन, पद्मासन, मयूरासन, नटराज आसन, वज्रासन,वृक्षासन और शवासन आदि कराए। कहा कि योगा मानसिक परेशानी की स्थिति में शरीर और मन को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए तनाव दूर करता है। योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है l जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त किए जा सकते हैं l योगा का लाभ बताने के साथ- साथ नियमित तौर पर परिवार के साथ योगा करने के लिए प्रेरित भी किया । योग, क्रियाओं,ध्यान विचार- विमर्श, संवाद,व्याख्यान एवं चिंतन के माध्यम से कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है, तथा जीवन में कार्य संतुलन स्थापित कर विद्यालय तथा समाज में सकारात्मक वातावरण का सृजन करता है l योग के माध्यम से मनुष्य अपनी जीवन शैली को सुदृढ़ बना सकता है और स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक सुख प्राप्त करता है ।
इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने योग गुरू कर्मवीर के पैर छू कर आर्शीवाद मांगा। सीसीएस की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को पौधा भेंट किया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने योग गुरू कर्मवीर को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर हर्ष गोयल , मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर ,पार्षद सुमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लाला लाजपत राय मेडिकल के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में मेडिकल कालेज के चिकित्सकों व स्टाफ के लोग सम्मिलित हुआ। वही शक्ति केंद्र एम.एस.एम. अकैडमी, शेरगढी पर आयोजित योग के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने योग शिविर में शिरकत की।