आज दिनांक 10.06.2024 को दी अध्ययन स्कूल शताब्दी नगर मेरठ में आयोजित हो रहे हैं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन कन्या वाहिनी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -251 में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए सफलता के मूल मंत्र बताएं अनुशासन, समय प्रबंधन तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करके ही हम अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर ऋजु रावत ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी हमारे देश का एक सबसे बड़ा युवा संगठन है।
जिसमें एनसीसी कैडेट्स को उनके व्यक्तित्व विकास से लेकर एक अनुशासित , चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ ,एक सच्चे देश प्रेमी एवं समाजसेवी नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिविर में मेडिकल चिकित्सालय मेरठ से पधारे कैप्टन रेशमा रघु व लेफ्टिनेंट दिव्या त्रिवेदी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहां की व्यक्तिगत स्वच्छता का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। व्यक्तिगत स्वच्छता आपको कीटाणुओं से बचाने में मदद करती है। व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत अपने हाथों को साबुन से धोना, प्रतिदिन स्नान करना, अपने मुंह, आंख, नाक, कान,दांत इत्यादि की सफाई करना व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत आता है। कार्यक्रम के समापन के क्रम में डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर ऋजु रावत ने विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।