एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के संयुक्त सचिव श्री कुलदीप नारायण (आईएएस) ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) के कॉरिडोर का व्यापक निरीक्षण किया।
इस दौरे की शुरुआत दिल्ली में सराय काले खां और न्यू आशोक नगर के बीच निर्माणाधीन खंड के निरीक्षण के साथ हुई। श्री नारायण ने कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण के कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने समय पर कार्य पूरा करने और सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत पर जोर दिया।
इसके बाद, श्री नारायण साहिबाबाद और मोदीनगर नार्थ के बीच ऑपरेशनल आरआरटीएस कॉरिडोर पर ऑपरेशनल कार्य कलापो और यात्री अनुभव का मूल्यांकन करने के लिए आगे बढ़े। इसके बाद उन्होंनें निरीक्षण जारी रखते हुए मेरठ सेक्शन में प्रवेश किया। इस बीच उन्होंनें कॉरिडोर पर निर्माण की प्रगति जांची और इंजीनियरों व साइट पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ वार्ता की।
वर्तमान में, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरीडोर का 34 किमी का सेक्शन, साहिबाबाद से मोदी नगर नार्थ तक, जिसमें आठ स्टेशन हैं, संचालित है। बाकी के सेक्शन पर निर्माण की प्रगति तेजी से हो रही है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक सम्पूर्ण 82 किमी का कॉरिडोर जून 2025 की निर्धारित समयसीमा के भीतर संचालित करने का लक्ष्य है।