सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर और गाड़ी की टक्कर हुई है।
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में आज टैक्टर ट्रॉली ओर सरकारी गाड़ी में टक्कर लगने से टैक्टर ट्रॉली सवार कई लोग घायल हो गए है। घायलों को थाना कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी एक तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे ड्राइवर और हमराह को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ लिया है। ट्रैक्टर के चालक को भी हिरासत में लिया है। वही घायलों का कहना है। सीडीओ की गाड़ी ने रोंग साइड आकर टैक्टर ट्राली में टक्कर मारी गई है जिसमे एक युवक की पैर की हड्डी भी टूट गई है। घायल का कहना है कि युवक कावड़ लेकर हरिद्वार के रास्ते अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक एक रोंग साइड गाड़ी ने टैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी जिसकी टक्कर से कई लोग चोटिल हो गये।
थाना पुलिस प्रभारी का कहना है कि टैक्टर ट्रॉली ओर एक गाड़ी में टक्कर लगने से कुछ लोग घायल हो गए है। घायलों को कंकरखेड़ा कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है मामले कि जांच की जा रही है।