रमज़ान का चांद दिखने के बाद मेरठ के बाज़र गुलज़ार हो उठे और लोग घरों से निकल कर खरीदारी करने लगे। वही लोगो ने रमजान मुबारक की एक दूसरे को बधाई दी और नमाज़ के साथ तराबी अदा की।
कहा जाता है कि रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिये बहुत अहम माना गया है इस महीने में आसमानी किताब कुरान उतरा था और लोगो को प्रेम शांति और इस्लाम के लिये लोगो को दावत दी थी। कहा जाता है कि इस महीने में जो भी खुदा से मांगा जाता है वो दुआ कुबूल होती है। लोग इस महीने में 30 दिन रोज़ रखते है और भूखे प्यासे रहकर अपने रब की इबादत करते है।
जैदी नगर सोसाइटी के शिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद राशिद कहते है कि ये बरकतों वाला महीना है इस महीने में जो भी आप अपने खुदा से मांगते है वो पूरी होती है। इस महीने की फ़ज़ीलत यर भी है कि इस महीने में खुदा हर चीज़ से मालामाल करता है ताकि आप अपने पड़ोस को गरीब गुरबा की मदद कर सके आप किसी को भूखा ना देख सके उसकी मदद के लिये आगे आये अपने गुनाहों की तौबा कर सके और अपने रब से सब के लिये दुआ करे आप का रब आप से खुश हो और आप को हर ख़ुर्शी मिले।