मेरठ में गंगा जमुना की तहजीब का प्रतीक कहे जाने वाले मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार पूरी तरह विवादों और अश्लीलता की भेट चढ़ा हुआ है। मेले में सांस्कृतिक आयोजनों में रोजाना नए विवाद हो रहे हैं। रविवार को मेले में एक कपल का लाइव किसिंग वीडियो सामने आया था। इसके बाद सोमवार को मेले में आयोजित सांस्कृतिक आयोजन में अश्लीलता के रिकार्ड तोड़ दिए। रागिनी के नाम पर अश्लील डांस हुआ जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है।
मेरठ के पटेल मंडप के स्टेज पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी का पोस्टर लगा था। उसके सामने ही डांसर फिल्मी गीतों पर अश्लील डांस के साथ हरकतें करते हुए ठुमके लगा रही थी। अश्लील डांस ने नौचंदी मेले की सारी हदे पार कर दि। हाल के दिनों में 20 जुलाई को ही मेले में कौमी एकता के नाम पर होने वाले मुशायरे में मशहूर शायरा शबीना अदीब को बुलाकर फिर आने से मना कर दिया गया। शबीना अदीब को बुलाकर फिर मना करने का विवाद सुलझा नहीं था कि नया विवाद कपल्स के किसिंग वीडियो का आ गया।
किसिंग वीडियो को पुलिस पहले बुलंदशहर का बताकर पल्ला झाड़ती रही। बाद में वो वीडियो मेरठ के नौचंदी मेले का ही निकला। जिस पर संज्ञान लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
वहीं जिला प्रशासन की नाक के नीचे पटेल मंडप में अश्लीलत डांस के चलते गरिमा पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के तमाम दावे फुस्स हो चुके हैं। आखिर ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति किसके माध्यम से जारी हो रही है।
वहीं इस पूरे मामले में डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मेले में रागिनी का आयोजन था, वहां जो कलाकार आए वो डांस कर रहे थे गरिमा के अनुरूप नहीं था, जैसे ही इसका पता चला उसे तत्काल रुकवा दिया गया। कमेटी के सदस्यों से आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।