एनसीआरटीसी ने बर्लिन में आयोजित यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में जीते दो पुरस्कार

एनसीआरटीसी ने बर्लिन में आयोजित यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में जीते दो पुरस्कार

Share This Post

एनसीआरटीसी को 25 सितंबर 2024 को बर्लिन, जर्मनी में आयोजित यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रांजिट पुरस्कार और वैश्विक प्रविष्टियों के बीच ओवरऔल विनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) द्वारा प्रस्तुत ये प्रतिष्ठित पुरस्कार, सस्टेनेबिलिटी और इनोवेटिव सार्वजनिक पारगमन प्रणालियों के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों को मान्यता प्रदान करता है।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल ने परिवहन प्रौद्योगिकी के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले, इनोट्रांस 2024, में इन पुरस्कारों को प्राप्त किया। ये पुरस्कार यूआईसी के 2030 के “बेहतर भविष्य का डिज़ाइन” दृष्टिकोण और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप हैं, जो वैश्विक रेलवे क्षेत्र में स्थिरता के लिए एनसीआरटीसी द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हैं।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल ने कहा, “ये पुरस्कार एनसीआरटीसी के व्यापक मल्टीमॉडल एकीकरण के अभिनव दृष्टिकोण का प्रमाण हैं, जो आरआरटीएस स्टेशनों को मौजूदा सार्वजनिक परिवहन साधनों जैसे मेट्रो, बसों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ विभिन्न फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्पों से जोड़ता है। यह हमारे यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण और उन्नत तकनीकी समाधानों को अपनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को भी रेखांकित करता है। उदाहरण के तौर पर, एलटीई पर यूरोपीय ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ETCS) लेवल 2 के हाइब्रिड लेवल 3 सिग्नलिंग की दुनिया में पहली तैनाती, जो आगामी आरआरटीएस कॉरिडोर में निर्बाध इंटरऑपरेबिलिटी को सक्षम बनाएगी। यह मान्यता विभिन्न हितधारकों, विशेष रूप से भारत सरकार के बहुमूल्य योगदान को रेखांकित करती है, जिन्होंने इन परिवर्तनकारी तंत्रों के विकास में योगदान दिया है, जिससे इन नए यातायात समाधानों का तेज़ी से कार्यान्वयन संभव हो सका है।”

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) द्वारा सतत विकास फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य वैश्विक रेलवे क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करना और प्रदर्शित करना है, जिसमें सस्टेनिबिलटी पर विशेष जोर दिया जाता है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में 15 देशों से 17 फाइनलिस्ट प्रोजेक्ट शामिल थे, जिनमें कोरिया रेलरोड कॉर्पोरेशन, ईस्ट जापान रेलवे कंपनी, डीबी कार्गो ग्रुप (जर्मनी), एमट्रैक नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉर्पोरेशन (संयुक्त राज्य अमेरिका), एसएनसीबी असिस्ट-नेशनल रेलवे कंपनी ऑफ बेल्जियम, रेलवे फ्रॉम इटली सहित कई प्रतिष्ठित वैश्विक रेलवे निगमों ने भाग लिया।

आरआरटीएस नौ सस्टेनेबल डेव्लपमेंट गोल्स (SDG) में सहयोग करता है, जिनमे जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण और लैंगिक समानता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों हैं। इस परियोजना से निजी वाहनों से सार्वजनिक परिवहन की ओर के बदलाव को प्रोत्साहित करके, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर से सालाना 250,000 टन वाहनों के उत्सर्जन के कम होने की उम्मीद है, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

एनसीआरटीसी द्वारा आरआरटीएस परियोजना में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करते हुए सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाता है, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कटौती के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। एनसीआरटीसी, राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत अगले पांच वर्षों में आरआरटीएस स्टेशनों की छतों और डिपो पर 11 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की योजना पर कार्य कर रहा है, जिससे प्रणाली की सस्टेनेबिलिटी और भी बढ़ेगी।

एनसीआरटीसी ने ट्रांजिट हब के आसपास उच्च घनत्व और मिश्रित उपयोग वाले शहरी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए भूमि उपयोग को अनुकूलित करने हेतु ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) रणनीतियों को भी अपनाया है। इसके माध्यम से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में नगर निकायों के सहयोग से सतत शहरों और समुदायों के विकास में योगदान दिया जा रहा है।

एनसीआरटीसी ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देते हुए ट्रेन में समर्पित महिला कोच और कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया है। नमो भारत ट्रेनों के संचालन में शामिल स्टाफ में 50% से अधिक ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन नियंत्रक महिलाएँ हैं, जो समावेशिता के प्रति एनसीआरटीसी की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, नमो भारत परियोजना में यात्रियों की सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए रैंप, लिफ्ट और टैक्टाइल फ़्लोरिंग जैसी सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही हैं।

आरआरटीएस परियोजना को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित किया जा रहा है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाता है। दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर भविष्य में दिल्ली-अलवर और दिल्ली-पानीपत जैसे अन्य कॉरिडोर के साथ एकीकृत होगा, जिससे एक व्यापक नेटवर्क तैयार होगा। यह न केवल आवागमन की दक्षता को बढ़ाएगा बल्कि भीड़भाड़ को कम करने और एनसीआर में कनेक्टिविटी में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यूआईसी सस्टेनेबिलिटी इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 में एनसीआरटीसी द्वारा दो पुरस्कार जीतना, शहरी गतिशीलता पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव और सार्वजनिक परिवहन में नवाचार एवं स्थिरता के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। एनसीआरटीसी की यह उपलब्धि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भविष्य की शहरी पारगमन परियोजनाओं के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है।

वर्तमान में, साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच आरआरटीएस का 42 किलोमीटर का खंड संचालित है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं। मेरठ मेट्रो के साथ-साथ पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को जून 2025 तक पूरी तरह से संचालित करने के लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

More To Explore

डिप्टी सीएम बोले संभाल में जो हुआ उसका ज़िम्मेदार सपा के कार्यकर्ता है। जिन्होंने माहौल खराब किया

मेरठ में एक शादी समारोह में पहुचे डिप्टी सीएम ने मेरठ के सर्किट हाउस पहुचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वही सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

Read More »

मोदी टायर फैक्टरी को देना पड़ सकता है 52.2 करोड़ 50 फीसदी ग्रहकर

मेरठ मोदीपुरम स्थित मोदी टायर फैक्टरी पर 105 करोड़ रुपए के गृहकर मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होना बताया गया है। बता दे कि मोदी टायर फैक्टरी को 50 फीसदी यानी 52.5 करोड़ का गृहकर देना पड़ सकता है। कोर्ट का ऑर्डर अभी जारी नहीं हुआ है। जिसका

Read More »

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वस्त्रदान” कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण

मेरठ :- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्नत भारत अभियान के तहत आयोजित “वस्त्रदान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्रमिक के रूप में कार्यरत श्रीमती शीला को वस्त्र वितरित किए गए। यह पहल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी के मार्गदर्शन और

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में हुई फायर सेफ्टी मॉकड्रिल

मेरठ :- आयेदिन अग्नि संबंधी दुर्घटनाओ में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में आज दिनांक 30/11/2024 को मेरठ के मेडिकल कॉलेज के परिसर स्तिथ आपातकालीन विभाग में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल करायी गई, फायर सेफ्टी मॉकड्रिल में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर सेफ्टी

Read More »

युवा दिव्यांग परवेज खजूरी दिव्यागों के दर्द को समझ कर उनकी कर रहे है मदद

मेरठ :- कहते है मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके कदमों में जान होती है फड़फड़ाने से कुछ नहीं होता दोस्तों होसलो से उड़ान होती है। ऐसे ही एक युवा दिव्यांग परवेज अली खजूरी मेरठ के एक पैर से 45% दिव्यांग है। घड़ी रिपेयरिंग और मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करने

Read More »

स्काऊट एण्ड गाईड कैम्प का समापन

मेरठ । वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन संस्थान में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ। समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डॉ० सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ० प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ० संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ० नितिन राज वर्मा, फार्मेसी निदेशक दर्पण कौशिक, निर्णायक

Read More »

अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा

मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल

Read More »

किठौर में बस ने तेज रफ्तार के चलते कार में मारी टक्कर,कार चालक की हुई मौत

मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर

Read More »

शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान हथियारों का प्रदर्शन एसपी सिटी कार्यालय के बाहर लहराये बरातियों ने तमंचे

मेरठ में एक शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान एक युवक का डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया बरातियों में आपस मे खूब जमकर मारपीट हुई। वही डीजे में गाने पर डांस के दौरान एक युवक ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर तमंचा निकाल कर लहराया

Read More »