रावलपिंडी :- पाकिस्तान के आम चुनाव में बड़े पैमाने पर धान लकी गई है एक वरिष्ठ पोलिंग अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में सनसनी गैस खुलासा करते हुए कहा कि चुनावी गड़बड़ियों में सेवा से लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक शामिल है रावलपिंडी के प्रमुख पोलिंग अधिकारी व कमिश्नर लियाकत अली चड्ढा ने शनिवार को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया उन्होंने कहा कि चुनाव में सेवा के संरक्षण में दिनदहाड़े अनियमितताएं बढ़ती गई लियाकत ने मीडिया पर से भी कहा कि उनके सामने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार को जबरन हराया गया जबकि वह 80000 वोटो से आगे था लियाकत ने कहा की सेवा के दबाव में पोलिंग अधिकारियों ने नकली बैलट पेपर से उसे हराया उन्होंने कहा कि वह अपना जुर्म कबूलते हुए इसके नतीजा की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं
चड्ढा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में न्याय की उम्मीद नहीं है क्योंकि इस दांडी में सेवा के साथ-साथ चुनाव आयोग के अध्यक्ष और पाकिस्तान के चीफ जस्टिस भी शामिल है उन्होंने कई दर्जन ऐसे उम्मीदवार को 50-50 हजार वोटो के अंतर से जिताया गया है जो असल में इतने ही अंतर से हार रहे थे सब जानते हैं कि सब पीटीआई समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों को हराने के लिए किया गया है :- लियाकत अली
रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चढ़ाने कहा कि चुनाव में धनी करने के लिए उन पर इतना ज्यादा दबाव था कि उन्हें आत्महत्या तक का विचार आने लगा था चढ़ाने कहा कि वह तमाम अधिकारियों के से अनुरोध करेंगे कि वह नेताओं के इशारों पर देश को बर्बाद करने वाले कम ना उठाएं वहीं चुनाव आयोग ने चढ़ा के आरोपी को लगाते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र हुए हैं हालांकि आरोपी की जांच की जान जाएगी चढ़ा ऐसे आरोप लगाने वाले पहले नहीं है इमरान के दल की तरफ से पहले दिन से ही धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं शुक्रवार को जमीन से इस्लाम फसल के प्रमुख मौलाना फजल उल रहमान ने भी दावा किय इसी के इशारे पर 2022 में इमरान खान की सरकार गिराने गिराई गई थी मौलाना ने भी ताजा चुनाव में पढ़ते स्तर पर दान देकर आरोप लगाए थे ( एजेंसी )
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला