आज दिनांक 20.07.2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा विद्यालय के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान व बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत, कॉलेज अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह व कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में एक पौधा मां के नाम महोत्सव के अंतर्गत विश्व हिंदू महासंघ विधि प्रकोष्ठ मेरठ इकाई उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी पदाधिकारी गण सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे आम, नीम ,बबूल, कनेर ,गुड़हल, जामुन इत्यादि के लगभग 150 पौधे लगाएं इसके साथ ही पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है यह हमें न केवल छाया ,फल ,फूल देते हैं बल्कि जीवन उपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए तथा अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कॉलेज अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह व प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स के कार्य ,लगन, व साहस की सराहना की।