मेरठ में सोमवार को गोटका का गाँव में एक पिडबुल डॉग ने एक बच्चे पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। किशोर को लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहा उसको उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। वही कुत्ते के इस तरह हमले को लेकर गांव वालों का उसके मालिक के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
गाँव गोटका निवासी हानी पुत्र राजू सोमवार की रात घर के बाहर टेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस के ही एक ग्रामीण के पालतू पिडबुल डॉग ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया ओर उसकी टांग को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे किशोर लहूलुहान होकर वही जमीन पर गिर पड़ा। वही किशोर के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आसपास के पड़ोस के लोग मौके पर पहुचे ओर किशोर को किसी तरह डॉग से छुड़ाया ओर बच्चे की जान बचाई। किशोर को बुरी तरह जख्मी अवस्था मे किशोर के परिवार को सौपा।
किशोर को घायल अवस्था मे देख परिजन चोक पड़े और किशोर को घायल अवस्था मे तुरंत समुदायिक स्वस्थ केन्द्र लेकर पहुँचे जहा किशोर को ट्रीटमेंट दिया गया और डॉग के काटे जाने पर किशोर को रेबीज के इंगजेक्शन भी लगाया।
पिटबुल डॉग के आतंक के चलते गांव के लोगो मे काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस डॉग ने हमला किया था। जिसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन दोबारा फिर पिडबुल ने हमला कर किशोर को घायल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि डॉग को किसी नही हटाया गया तो ये यहां के ग्रामीणों की जख्मी कर सकता है या मार भी सकता है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी