मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र पर हवाईपट्टी से दिनदहाड़े हेलिकॉप्टर में तोड़फोड़ कर उसे खोला गया। इतना ही नहीं हवाईपट्टी की सुरक्षा में सेंधमारी की गई है। पूरे मामले में लज़एविएशन कंपनी के पायलेट का आरोप है कि उसके सामने कुछ असामाजिक तत्व एयरस्ट्रिप एरिया में अंदर घुसे। पायलेट सहित अन्य लोगों को वहां धमकाया। वहां खड़े हेलिकॉप्टर को खोलने लगे और मुझे मारापीटा गया। पीड़ित पायलेट बुधवार को कप्तान ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा। पायलेट की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इतना बड़ा हेलिकॉप्टर शहर के बीच से कैसे लूटा गया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ ब्रहमपुरी को दी है और जल्द रिपोर्ट मांगी है।
सर्विएशन कंपनी के हेलिकॉप्टर वीटी टीबीबी को कुछ लोगों ने हवाई पट्टी में घुसकर क्षतविक्षत कर दिया। हेलिकॉप्टर के पायलेट कैप्टन रविंदर सिंह पीआईसी ऑफ हेलिकॉप्टर वीटी टीबीबी मंगलवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे। कैप्टन रविंदर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी कंपनी मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलिकॉप्टर को मेंटिनेंस के लिए भेजते हैं। कंपनी का एक हेलिकॉप्टर मेरठ आया था। 10 मई 2024 को उसे हवाई पट्टी से एक मैकेनिक ने फोन कर बताया कि उनका हेलिकॉप्टर जो उस वक्त परतापुर हवाईपट्टी पर खड़ा था कुछ असामाजिक तत्व उसके पार्ट्स खोल रहे हैं।
सूचना पर तुरंत पायलेट रविंदर हवाईपट्टी पहुंचे तो देखा वहां कुछ लोग हैं जो हेलिकॉप्टर को खोल रहे हैं। जब उन लोगों को रोका तो उन लोगों ने हमला कर दिया। पायलेट को डराया, धमकाया और कहा जो बिगाड़ना हो बिगाड़ लेना। जब पायलेट ने उन्हें रोका तो वो लोग नही माने। इसके बाद परतापुर थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और उन लोगों को लेकर चली गई।
एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ ब्रहमपुरी अंतरिक्ष जैन को दी है। सीओ आंतरिक जेन ने बताया कि पीड़ित की तरफ से एसएसपी के यहां शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच मुझे मिली है। मामले की जांच की जा रही है। घटनाक्रम 10 मई का है पीड़ित ने अब शिकायत क्यों की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मामला पुराना है जांच की जा रही है।