प्रधानमंत्री आवास से ड्रोन की खबर पर मचा हड़कंप ड्रोन की तलाश में पुलिस।
सोमवार की सुबह पीएम आवास के घर के ऊपर से ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जैसे ही प्रधानमंत्री आवास से ड्रोन की सूचना मिली तत्काल एसपीजी ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है सुबह 5 बजे एसपीजी ने पुलिस को जानकारी दी है। उधर उचना के बाद आलाधिकारी प्रधानमंत्री आवास पर पहुचे ओर सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं को चेक किया। कहा जा रहा है सुबह के समय ड्रोन को प्रधानमंत्री आवास के उपकर की सुचना पर ड्रोन का एसपीजी ने पता लगाना चाहा लेकिन तब तक ड्रोन नज़रो से गायब हो गया बस तभी एसपीजी ने अपने मुख्याधिकारी को सम्पर्क किया और सारी जानकारी दी जिसके बाद एसपीजी के मुख्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद तमाम अधिकारी ड्रोन की तलाश में दिल्ली मे ढूंढने निकले हुए है लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है । उधर सुरक्षा में चूक को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बाते सामने आ रही है वही मीडिया में भी ड्रोन की खबर तेज़ी से फैली हुई है । उधर पक्ष विपक्ष भी इस खबर को भुनाने में लगातार अपना वर्ज़न दे रहा है । और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी आपत्ति जता रहा है।