मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस में दो दिन चलने वाली सिपाही (कॉन्स्टेबल) भर्ती के 60244 पदों के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में पहले दिन शांति पूर्वक तरीके सम्पन्न हो गयी। 35 सेंटर्स पर भर्ती की परीक्षा कराई गयी।
पुलिसकर्मियों ने अनाउंसमेंट करके कैंडिडेट के एंट्री क्लोज की जानकारी दी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सेंटर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया । एसटीएफ, पीएसी, आरएएफ भी लगाई गई । एग्जाम सेंटर पर एंट्री गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक 4 से 5 प्वाइंटों पर कैंडिडेट की गंभीर चैकिंग की गयी । छात्राओं की चोटी और जूड़ा खुलवाकर भी चेक किया गया है। पहली पाली का पेपर छूटने के बाद सेंटर्स के बाहर काफी भीड़ रही।
दोनों दिनों में कुल 4 शिफ्ट में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में नकल और सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं एसटीएफ खुद पुलिस, प्रशासन के साथ पूरी परीक्षा की निगरानी कर रहा है। ताकि शांतिपूर्वक परीक्षा हो जाए।
परीक्षा के लिए जिले को 14 सेक्टर में बांटा गया । इसमें 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी देहात एसएसपी समेत सभी अधिकारी तैनात रहे। शनिवार और रविवार को होने वाली इस लिखित परीक्षा में मेरठ में 76,032 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे होगी। दूसरी शिफ्ट शाम को तीन से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा से दो घंटे पहले ट्रेजरी से क्वेश्चन पेपर सेंटर्स पर पहुचाए जाएंगें। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।परीक्षा के बाद जाम न लगे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है। आएएफ और पीएसी को भी लगाया गया है। एसटीएफ परीक्षा की निगरानी करेगी। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर और आईजी नचिकेता झा पूरी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
इससे पूर्पव परीक्षा के नोडल अधिकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लखनऊ से रिटायर आईजी आरके चतुर्वेदी शुक्रवार को मेरठ पहुंच गए हैं। शाम को एसएसपी, आईजी, एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी ट्रैफिक ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात
एग्जाम के लिए जिले में 14 सेक्टर बनाए गए हैं। हर सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को दी गई । पहले दिन की परीक्षा के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में आंसरशीट ट्रेजरी में रखी । एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा परीक्षा के सहायक नोडल अफसर हैं।मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। बस अड्डों और सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई । परीक्षा केंद्रों पर पार्किंग की व्यवस्था रही ।
बायोमेट्रिक और फेस रीडिंग के बाद एंट्री
नकल न हो इसको लेकर एसटीएफ की पूरी निगरानी रही । इसके अलावा क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और सर्विलांस सेल की टीम भी सोशल मीडिया की निगरानी में लगाई गई । प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों के सामने खोले गये।
हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए । अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस, फेस रीडर जांच की गयी ।