अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This Post

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास से पुलिस को 95 एटीएम कार्ड, 14 सिम कार्ड, पांच पासबुक, नौ चेकबुक, चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किये हैं। पुलिस ने अब तक कि बड़ी ठगी में इनका होना बताया है।

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले ठगों का पर्दाफाश कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए पूरे गिरोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों नाम आसिफ, जमीर और तालिब है। ये तीनों त्योहारों पर लोगो के पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते हैं। तीनों ठग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति से साइबर ठगी की शिकायत मिली थी जिसके चलते पुलिस द्वारा इनको तलाशा जा रहा था।


कुछ दिनों पहले सोहेल खान जो लोहियानगर मेरठ निवासी है उसने साइबर पोर्टल 1930 पर एक साइबर ठगी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी थी। सोहेल ने बताया कि दिवाली ऑफर के नाम पर एक अनॉथराइज कंपनी का लिंक उसे भेजा गया। उसी मोबाइल नंबर से कहा गया कि इस लिंक के जरिए अपनी रकम इंवेस्ट करो और कम इंवेस्टमेंट ओर कम समय में मोटा फायदा आप कमा सकते हो। सोहेल के कच्चे लालच में आकर लगभग एक लाख रुपया उस लिंक के जरिए कई अलग अलग बैंक खातों में इंवेस्ट कर दिये। इन्वेस्टमेंट करने के बाद में उसे जब कोई प्रॉफिट नही मिला तो उसे शक हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।


सोहेल की शिकायत के बाद साइबर टीम पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी । जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी पुलिस ने उन खातों को चेक किया तो हर खाता दो से तीन खातों से लिंक हुआ मिला। ये खाते ताबली गांव मुजफ्फरनगर के समीर के नाम पर चल रहे थे। पुलिस ने देर ना करते हुए पहले समीर तक पहुंची फिर साइबर ठगी का मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ सिप्पा गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में आसिफ ने बताया कि वो 2012 से 2023 तक कुवैत में रहा है। कुवैत में उसका भाई महताब एक रेस्टोरेंट चलाता है। 2016 में उसकी मुलाकात कुवैत में टेक्निशियन चार्ली उर्फ सद्दाम से हुई। दोनों में दोस्ती हुई। लगभग 6 महीने पहले दिल्ली के चांदनी चौक पर दोनों दोबारा मिले। तब चार्ली ने ही उसे आहिल जो मुंबई में रहता है उसके बारे में बताया। दोनों ने आहिल से फोन पर बात की और मिलकर अवैध रूप से ऑनलाइन एप बनाने का प्लान किया। इस एप के जरिए लोगों से पैसा लगवाएंगे ओर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने का सारा प्लान बनाया।


इस मामले में उनका एक साथी मुंबई निवासी आहिल एप बनाने में माहिर है। इस डील के तहत आहिल ने मुंबई में बैठकर अवैध गेमिंग एप अन्ना रेडी एप बनाया ओर साइबर ठगी करने का काला कारोबार शुरू कर दिया। आसिफ के बनाए एप पर आसिफ और समीर अपने परिचतो से पैसे लगवाने लगे। ये लोग फर्जी बैंकखाते खुलवाकर उसमें इंवेस्टमेंट की रकम ट्रांसफर करते थे। पहले कम रकम लगवाकर मिनाफ़े के नाम पर कुछ रकम लोगो को भेजते थे फिर उनको मुनाफा देने के बाद में बड़ी रकम इन्वेस्ट करा कर ठगी करते थे। पुलिस पूछताछ में आसिफ ने बताया कि एप चलाने के लिए उसने 40 बैंकखातो को उन्होंने किराए पर लिया उनके एटीएम कार्ड बनवाए। सभी बैंक खातों से जुड़े लोगों के नाम से नकली डॉक्यूमेंट बनाकर मोबाइल सिम इश्यू कराये। ये सिम चार्ली उर्फ सद्दाम को दिये।


पहले इन लोगो द्वारा भोले भाले लोगो को अपने द्वारा तैयार किये अवैध एप्प से लिंक भेजा जाता है फिर उनसे बातचीत करके उन्हें ज्यादा पैसा देने का झांसा देकर अपनी ओर आकर्षित कर उन्हे एप्प का सदस्य बनाया जाता है। सभी सदस्यों के द्वारा अलग-अलग एकाउण्ट में पैसा निवेश कराया जाता है। जैसे ही निवेशक लिंक क्लिक करता है तो उसके पैसे उसके खाते से कट जाते हैं। इंवेस्ट की हुई रकम को धोखाधड़ी से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, अधिक पैसा आने पर मूल खाते को बन्द कर दिया जाता है। इस प्रकार उक्त गैंग द्वारा इस अवैधानिक कार्य को भारत के साथ-साथ भारत के बाहर दुबई व अन्य देशों में रहकर अलग-अलग जगह से साइबर ठगी का गोरखधंधा किया जा रहा है।


एसपी सिटी ने बताया कि ये साइबर गैंग मिलकर रोजाना 15 लाख रुपयों की ठगी करता है। ठगी की रकम आसिफ अपने सीनियर गैंग मेंबर चार्ली उर्फ सद्दाम को पहुंचाता है। अभी तक ये गिरोह सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुका है। फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर निवेश के नाम पर मोटी रकम ठग रहे हैं।

Leave a Reply

More To Explore

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास

Read More »