मेरठ के थाना परतापुर पुलिस ने बुधवार काशी गांव के आकिल की शिकायत पर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो हनी ट्रैप में फंसा कर लोगों से लाखों की रंगदारी लिया करते थे पुलिस ने दो मुस्लिम महिलाओं सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है
बता दे कि दिल्ली के रहने वाले फहीम,फिरोज, आसिफ मोहद्दीनपुर के रहने वाले दीपक और गंगानगर के रहने वाले अनिकेत के साथ मिलकर मेरठ के होटल में लड़कियां सप्लाई किया करते थे और कुछ लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनसे लाखों की रंगदारी मांगा करते थे कुछ दिन पहले इन लोगों ने काशी गांव के रहने वाले आकिल नाम के व्यक्ति को अपना शिकार बनाया उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जिससे परेशान होकर अखिल ने शिकायत परतापुर थाने में की तो इंस्पेक्टर परतापुर सुभाष गौतम ने एस आई मोहित सक्सेना के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसने बुधवार को दिल्ली की रहने वाली दो मुस्लिम महिलाओं के साथ हनी ट्रैप के जरिए रंगदारी मांगने वाले पांचो युवकों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अभी इनके और सदस्यों की भी तलाश कर रही है हनी ट्रैप के जरिए अलग-अलग राज्यों में रंगदारी मांगा करते थे सभी आरोपी जानकारी के परतापुर थाने पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम को सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार ने आरोपियों से पूछताछ के बाद परतापुर इंस्पेक्टर और पुलिस टीम की सराहना की
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अकील नाम के युवक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे थाना पुलिस की ओर से उसकी जांच की गई जिसमें दो महिलाओं समेत पांच युवको को गिरफ्तार किया गया है ये लोग महिलाओं के जरिये लोगों को शिकार बनाते थे और हनी ट्रेप में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष परखा गया जिसके बाद इनको जेल भेज दिया गया है।