मानपुर गांव निवासी सुमित गांव के ही ईश्वर के घर में लोअर बनाने का काम सीखता था। एक अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे बाइक पर आए हमलावरों ने गोली बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी। मौत की तस्दीक करने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर फरार हो गए थे। सुमित के पिता ने गांव निवासी तीन भाई रवि, मंगल, बीर सिंह के साथ गौरव और जोनी खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में वांछित चल रहे एक अरोपी सोनू उर्फ मोहित को पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में घायल सोनू उर्फ मोहित को सीएचसी में उपचार के लिये भेज दिया गया है।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस द्वारा आज चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक सवार दिखा इस पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो युवक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर भागने के प्रयास के दौरान फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में युवक के पैर में गोली लगी। युवक बाइक से नीचे गिर गया जिसको पुलिस ने घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भेजा गया। पुलिस की जानकारी में पाया गया है कि रिंकू मर्डर केस में युवक वंशिक चल रहा था। आरोपी सोनू उर्फ मोहित की पहचान सिसौली मुंडाली के रूप में हुई है जिसकी पुलिस को तलाश थी। उपचार के बाद आरोपी को कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।