लखनऊ
पुलिस और महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, कोर्ट के आदेश पर बैंक लोन रिकवरी करने पहुंची थी टीम

राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित सरोसा गांव में बुधवार कोर्ट के आदेश पर पहुंची राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया। टीम के साथ मौजूद महिला दरोगा और सिपाहियों के रोकने पर उनसे भी भिड़ गई। बीच सड़क महिलाओं और पुलिस के बीच मारपीट देखकर भीड़ एकत्र हो गई। मारपीट में 3 महिला सिपाही चुटहिल हो गई। लेखपाल विजय प्रताप की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेखपाल विजय प्रताप के अनुसार, रविंद्र गुप्ता के दोस्त अरुण ने व्यापार शुरू करने के लिए 35 लाख का लोन बैंक से लिया था। जिसमें रविंद्र ने गांरंटी ली थी। बैंक ने लोन न चुकाने पर कई बार नोटिस दिया, लेकिन लोन अदा नहीं किया गया। जिस पर बैंक ने रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की। मामला अदालत में पहुंचने पर मकान पर बैंक को कब्जा करने का आदेश मिला था। बुधवार को एसीएम-छह मीनाक्षी द्विवेदी के साथ राजस्व टीम, बैंक अधिकारी और अधिवक्ता सरोसा स्थित रविंद्र गुप्ता के घर पहुंचे थे।
कब्जे की कार्रवाई शुरू होते ही रविंद्र की पत्नी चंद्र किरण गुप्ता व उसके साथ मौजूद दो महिलाएं भिड़ गई। इस पर महिला सिपाही पूजा बेदी, ललिता और वंदना ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की।
मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि लेखपाल विजय प्रताप की तहरीर पर मकान मालिक चंद्र किरण गुप्ता और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ
ओपी राजभर का बिगड़े बोल : कहा- सभी नेता दोमुंहे सांप की तरह

ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल : योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सबको धैर्य रखने की नसीहत देने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का ही धैर्य जवाब देने लगा है। विस्तार में हो रही देर की वजह से राजभर अब ‘प्रेशर पॉलीटिक्स’ पर उतर आएं हैं। कई बार मंत्री बनने की तिथि बताने वाले राजभर ने इस बार कहा है कि सभी नेता दोमुंहे सांप की तरह होते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के कई नेता उनके संपर्क में हैं, कब कौन पलट जाए पता नहीं।
राजभर ने मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि जिसके पास ताकत होती है, उसे सभी पूछते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल पर कहा कि सत्ता से हटने के बाद अधिकांश नेता टूट जाते हैं, लेकिन मैं ही एक ऐसा नेता हूं जो सत्ता से हटने के बाद टूटने के बजाय और मजबूत हुआ हूं। इसलिए आज सभी दल के नेताओं की निगाहें सुभासपा पर हैं। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में सुभासपा की मदद पाने को लेकर सभी दल संपर्क कर रहे हैं। फिर से पाला बदलने के सवाल पर कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उसके बाद सही समय पर सही निर्णय लेंगे।
ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर चल खबर को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, सुभासपा एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है और मोदी-योगी के विजन को लेकर जनता के बीच में जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ने दोमुंहा सांप सपा के संबंध में कहा है, न कि अन्य नेताओं के बारे में।
लखनऊ
लखनऊ :- लोकदल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बागपत के नवाब अब्दुल हमीद

09 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय पर लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव रहे बागपत के नवाब अहमद हमीद अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने नवाब अहमद हमीद को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल की भी सदस्यता दिलाने के दौरान गरिमामई उपस्तिथि रही। मौजदगी रही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव पूर्व मंत्री व प्रवक्ता डॉ सीपी राय प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने उनका स्वागत किया। नवाब अहमद हमीद को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अजय राय द्वारा जिम्मेदारी देकर लगाए गए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी को लगाया गया था और नवाब अहमद हमीद की तरफ से कांग्रेस ओबीसी मोर्चा नेशनल कॉर्डिनेटर हेमंत प्रधान पैरवी कर रहे थे ज्वाइनिंग से पहले राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से नवाब अहमद हमीद की मुलाकात हो गई थी और प्रदेशाध्यक्ष अजय राय लगातार संपर्क बनाए हुए थे। विश्लेषकों का मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नवाब अहमद हमीद के कांग्रेस में आने से मुस्लिमों का कांग्रेस के प्रति झुकाव और रुझान बहुत तेजी से बढ़ेगा।
कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होकर नवाब अहमद हमीद ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव का दायित्व मिलने पर उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की चेयरमैन सोनिया गांधी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राहुल गांधी अजय राय सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो देश के सभी वर्गो का उत्थान कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही है और इसी क्रम में अब दूसरी लड़ाई दमनकारी भाजपा सरकार से है जिसे 2024 में खदेड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को उनके द्वारा कांग्रेस की नीतियों से रूबरू कर जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पुरखों का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी का बागपत में उनकी हवेली पर आना जाना रहा है। इन्हीं सम्बंधो को दोबारा देशहित में आगे बढ़ाते हुए वह कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर प्रियंका गांधी राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में देश बचाने की लड़ाई में शामिल हुए है।
इस अवसर पर आस मोहम्मद निवाडा धर्म सिंह विकल, इरफान बिलोजपुरा नासिर प्रधान दिलशाद प्रधान इकबाल प्रधान एडवोकेट इस्तखार हसन वसीम शमीम राणा एडवोवेट लियाकत अली खान अली हसन प्रधान एडवोकेट सरफराज अहमद हनीफ मेंबर महबूब प्रधान हाजी वाहिद कुरैशी हाजी इकबाल इरशाद मोमिन प्रधान डोला असलम प्रधान फिरोज प्रधान इकबाल प्रधान अफजल प्रधान इरशाद भाई अरशद खान सलीम त्यागी घटोली आदि बड़ी संख्या में बागपत मेरठ के लोग मौजूद रहे।
लखनऊ
लखनऊ में 23 साल की छात्रा निष्ठा की गोली लगने से हुई मौत आरोपी हिरासत में

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जहा बी.कॉम की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली उस दौरान मारी गई, जब वह अपने अन्य दोस्तों के साथ एक घर में पार्टी के लिए मौजूद थी. हत्या के बाद छात्रा का लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में आदित्य पाठक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट में स्थित BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी बीकॉम ऑनर्स की छात्रा थी. वह मूल रूप से हरदोई की रहने वाली थी और लखनऊ में हॉस्टल में रहती थी. आरोप है कि देर रात पहले मृतका गणेश उत्सव में जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ दयाल रेजीडेंसी गई.
यहां देर रात तक निष्ठा ने दोस्तों के साथ पार्टी की और इस दौरान वहां मौजूद आदित्य पाठक की अवैध पिस्टल से गोली चली, जिससे छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए. डॉक्टरों द्वारा परिजनों को फोन किया गया. तब जाके पुलिस मौक़े पर पहुंची और इस पूरे मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में
लेकर मुख्य आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार किया गया.
मृतक छात्रा के पिता के मुताबिक, बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जाता था और वह घटनास्थल पर कैसे आई इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. पिता ने कहा, “हमारी बेटी के साथ ऐसा हाल जिसने भी किया है, उसके साथ भी ऐसा ही होना चाहिए और योगी सरकार उसके घर पर बुल्डोजर चलाए।
मृतक की मां के मुताबिक,” बेटी ने कभी भी इससे पहले कुछ नहीं बताया और अचानक ऐसा हो गया. उसकी किसी से कोई बातचीत नहीं थी ना ही कोई फ्रेंड था, अचानक से फ्लैट में कैसे पहुंची इसकी जांच हो.”
DCP (ईस्ट जोन) हरदेश कुमार के मुताबिक, “छात्रा पहले गणेश उत्सव में गई थी. उसके बाद दयाल रेजिडेंसी एक मकान में गई. वहां आदित्य पाठक और उसका एक अन्य साथी मौजूद था. हालंकि देर रात पार्टी हुई, जिसमें अन्य लोग मौजूद थे. वो चले गए थे. सिर्फ, आदित्य पाठक और अन्य साथी मकान में बचे हुए थे. तभी अवैध असलहे से सीने पर गोली लगाने से छात्र की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथी को भी हिरासत में लिया गया है. हत्या के कारण जानने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि पिस्टल कैसे चलती है, इस छीनाझपटी को देखने की वजह से गोली चल गई.”
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ3 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा